Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKK 13 Promo: भेड़ियों के बीच पहुंची ऐश्वर्या-अंजुम, डर के मारे रोहित रॉय की निकली चीख, शो का पहला प्रोमो आउट

    Khatron Ke Khiladi 13 Promo खूंखार स्टंट से भरा खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। वहीं मेकर्स ने फैंस के इंतजार को थोड़ा सा कम करते हुए शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 03 Jun 2023 07:04 PM (IST)
    Hero Image
    Still Images of Contestants and Rohit Shetty from Khatron Ke Khiladi 13 Promo

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ अफ्रीका के केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कंटेस्टेंट्स से जुड़ी अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। मई के दूसरे हफ्ते में टीम रवाना हुई थी, और अब वहां से नए-नए प्रोमो सामने आ रहे हैं। फैंस लंबे समय से शो के प्रोमो का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो चुका है। जी हां, खतरों के खिलाड़ी 13 का प्रोमो सामने आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोमो देखकर लगता है कि इस बार शो में पहले से ज्यादा हाईलेवल का स्टंट होने वाला है, जो कंटेस्टेंट्स की चीख निकालने के लिए काफी है।

    'खतरों के खिलाड़ी 13' का पहला प्रोमो आया सामने

    जारी किए गए प्रोमो में दो-दो कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को टक्कर देते दिखाया गया है। पहले प्रोमो में डेजी शाह और रोहित रॉय चमचमाते कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। दोनों 'उड़े दिल बेफिकरे' पर परफॉर्मेंस दे रहे होते हैं, और दूर बैठे रोहित शेट्टि उनकी परफॉर्मेंस को देख रहे होते हैं।

    इस दौरान वो कहते हैं- ''मेरे वर्ल्ड में दिल नहीं, गाड़ियां और इंसान उड़ने पर तालियां बजती हैं।'' इसके बाद वह गियर पुश करते हैं, और अचानक स्टेज हिलने लगता है। सब कुछ टूटने-फूटने लगता है। हार्नेस के जरिये दोनों को हेलीकॉप्टर ऊपर खींच लेता है। इस भयावह नजारे में डेजी और रोहित की चीख निकल जाती है।

    भेड़ियों के बीच पहुंचीं ऐश्वर्या और अंजुम

    दूसरे पार्ट में ऐश्वर्या शर्मा और अंजुम फकीह का प्रोमो शूट दिखाया गया है। दोनों देवरानी-जेठानी की तरह एक दूसरे से लड़ती दिखाई गई हैं। जहां ऐश्वर्या, अंजुम को बहन के नाम पर कलंक कहती हैं, वहीं अंजुम उनको आस्तीन का सांप कहती हैं।

    उधर, दूर बैठे रोहित शेट्टी ये सब स्क्रीन पर होता देखते हैं। इसके बाद वो कहते हैं- ''मेरे वर्ल्ड में साजिशों और चालसाजी का नहीं है कोई फायदा क्योंकि यहां चलता है सिर्फ मेरा कानून, और मेरा कायदा।'' इसके बाद देखा जा सकता है कि जैसे ही वो दोनों दरवाजा खोलती हैं, तो खुद को जंगल में भेड़ियों के बीच पाती हैं।

    शिव और अर्चना को देखने के लिए उत्साहित हुए फैंस

    इस प्रोमो को देखन के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दोगुना हो गया है। कई फैंस ने कमेंट किया कि उन्हें शिव और अर्चना के प्रोमो का इंतजार है। वह उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 13' में जल्द से जल्द खेलते देखना चाहते हैं।