Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Khatron Ke Khiladi 13: अर्चना गौतम को लेकर आई एक ऐसी खबर, सुनते ही लग सकता है 440 वोल्ट का झटका

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 03:58 PM (IST)

    Khatron Ke Khiladi 13 खतरों के खिलाड़ी 13 के आगाज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस सीजन में अर्चना गौतम की मस्ती को फैंस काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर शो से एक ऐसी खबर आई जिससे फैंस का दिल टूट गया।

    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi 13 Archana Gautam Becomes Fourth Contestant to Be Eliminated Reports/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 13 जल्द ही टीवी पर ऑनएयर होने वाला है। इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। शो में इस बार कई लोकप्रिय चेहरे नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे और ऐश्वर्या शर्मा सहित कई खिलाड़ी इस शो में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगे। रोहित शेट्टी का शो भले ही टीवी पर प्रसारित ना हुआ हो, लेकिन आए दिन स्टंट बेस्ड शो को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो तीन कंटेस्टेंट के बाद शो से चौथा एलिमिनेशन भी हो चुका है।

    शो का सबसे पॉपुलर पॉपुलर कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट?

    इस सीजन में अब तक अंजुम फकीह, अंजलि आनंद और रोहित रॉय के शो से बाहर होने की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। हालांकि, कुछ तस्वीरों में जहां अंजुम फकीह के हाथ में फीयर फंदा नजर आ रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित रॉय ने इंजरी की वजह से शो छोड़ दिया था।

    अब सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि टास्क में हारने और फीयर फंदा पाने के बाद अब अर्चना गौतम का इस शो से पत्ता साफ हो गया है। इस खबर के आने के बाद अर्चना के फैंस सोशल मीडिया पर काफी परेशान हो गए।

    सोशल मीडिया पर परेशान फैंस ने किये ये कमेंट

    इस खबर के सामने आने के बाद अर्चना गौतम के फैंस अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैं चाहती हूं कि अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी 13 में अच्छा परफॉर्म करें। वह आज जिस भी लेवल तक पहुंचीं हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

    उम्मीद करते हैं कि वह इस जर्नी में टॉप फाइव कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हों"। दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी 13 से एविक्ट हो चुकी हैं। ये सच नहीं हो सकता हैं"।

    हालांकि, मिस्टर खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की है कि उन्हें फीयर फंदा मिला था, लेकिन टास्क में वह जीतकर सुरक्षित हो चुकी हैं और अब जिन दो कंटेस्टेंट के बीच टास्क होगा वह डेजी शाह और सौंदूस मौफकीर हैं"।

    इन कंटेस्टेंट के शो में वापस आने की है खबर

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि इंजरी के कारण बाहर हुए रोहित रॉय एक बार फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में एंट्री कर सकते हैं, तो वहीं कुंडली भाग्य की अंजुम फकीह भी शो में वापस आ सकती हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कलर्स की तरफ से एलिमिनेशन पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो 17 जून से ऑनएयर हो सकता है।