Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Khatron Ke Khiladi 13: ओपन बस में डांस करते हुए धड़ाम से गिरीं अर्चना गौतम, लोग बोले- पीछे देखो पीछे

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 01:20 PM (IST)

    Khatron Ke Khiladi 13 बिग बॉस में अपनी आवाज से सबकी बोलती बंद कर देने वालीं अर्चना गौतम इन दिनों रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलती हुईं नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi 13 Archana Gautam Fell Down to Dance in Open Bus Aishwarya Sharma Can Not Stop Laughing/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13: बिग बॉस सीजन 16 से घर-घर में मशहूर हुईं अर्चना गौतम अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। जब भी फैंस उनका कोई वीडियो देखते हैं, तो वह खुशी से झूम उठते हैं। इन दिनों वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में कीड़े-मकौड़ों से अपना फीयर कम करते और खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को पल-पल की अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते-करते बस में अचानक से गिर पड़ीं। उनके पीछे बैठे लोगों के रिएक्शन की खूब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

    डांस करते-करते गिरीं अर्चना गौतम

    खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग कर रहीं अर्चना गौतम का हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केप टाउन की ओपन बस में खूब मस्ती कर रही हैं और अपने हर पल को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है।

    इस वीडियो में एक्ट्रेस बॉबी देओल के गाने 'एक बार है होता प्यार' में चलती बस में अपने मूव्स दिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बस की रफ्तार तेज होने की वजह से अर्चना गौतम अपने आपको संभाल नहीं पाई और सीट पर बार-बार गिरने लगी। अर्चना अपने खतरों के खिलाड़ी के सफर को जितना एन्जॉय करती दिखीं, उतना ही एन्जॉय उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    अर्चना के गिरते ही ऐश्वर्या शर्मा ने दिया ये रिएक्शन

    इस दौरान अर्चना गौतम बस में अकेली नहीं थीं, बल्कि उनकी को-कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा और डेजी शाह भी पीछे वाली सीट पर मौजूद थीं। अर्चना जैसे ही डांस करते-करते अपनी सीट पर गिरीं ऐश्वर्या शर्मा की हंसी नहीं रुकी। एक फैन ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "पीछे देखो पीछे"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐश्वर्या आपको देखकर हंस रही है"। अन्य यूजर ने लिखा, "ऐश्वर्या ने अर्चना गौतम की वीडियो पर बढ़िया रिएक्शन दिए है"। इसके अलावा अन्य यूजर उनकी वीडियो की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने उनके डांस वीडियो पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "भैया को बोलो बस धीरे चलाए, अर्चना रील बना रही है"। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी-13' मिड जून से ऑनएयर हो सकता है।