Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 13 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट, कीड़े-मकोड़े और करंट का टॉर्चर झेलेंगे ये सेलेब्स

    Khatron Ke Khiladi 13 Confirmed Contestant List स्टंट बेस्ड टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग और कंटेस्टेंट्स को लेकर बज बना हुआ है। अब शो में शामिल सेलेब्स की कन्फर्म लिस्ट सामने आ गई है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 25 May 2023 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi 13 Confirmed Contestant List, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13 Confirmed Contestant List: कलर्स टीवी का एडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी फैंस अपने चहेते स्टार्स को खतरों से दो-चार होते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग में बिजी सेलेब्स

    खतरों के खिलाड़ी 13 की अब तक कई अपडेट सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। इनमें शूटिंग से लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। हालांकि, कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट अब सामने आई है।

    कंटेस्टेंट्स लिस्ट आउट

    खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल होने वाले कुछ सेलेब्स ने खुद ही अपने पार्टिसिपेशन की खबर कन्फर्म कर दी थी। वहीं, अब बाकी बचे हुए सेलेब्स के नाम भी सामने आ गए हैं। इनमें टीवी से लेकर फिल्म तक, कई अलग-अलग फील्ड से आने वाले पॉपुलर स्टार्स के नाम शामिल है।

    खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार 14 सेलेब्स शामिल हैं। यहां देखें केकेके 13 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट...

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    रोहित बोस राय

    रोहित टीवी और फिल्मों में लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने एक खिलाड़ी एक हसीना, काबिल, अपार्टमेंट और प्लान समेत कई पॉपुलर फिल्मों में भी काम किया है।

    डेजी शाह

    सलमान खान की फिल्म जय हो के साथ डेब्यू करने वाली डेजी, रेस 3 और हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

    शिव ठाकरे

    मराठी एक्टर शिव ठाकरे बिग बॉग 16 के फर्स्ट रनर-अप रह चुके हैं।

    अर्चना गौतम

    अर्चना गौतम को बिग बॉग 16 ने पॉपुलैरिटी दिलाई। अब केकेके 13 उनका अगला रियलिटी शो है।

    अंजलि आनंद

    अंजलि, ढाई किलो प्रेम और कुल्फी कुमार बाजेवाली जैसे शो में काम करने के लिए जानी जाती हैं।

    नायरा एम बनर्जी

    एक्सक्यूज मी मैडम, जबान संभाल के और रक्षाबंधन ... रसल अपने भाई की ढाल जैसे कुछ लोकप्रिय टीवी शो में नायरा काम कर चुकी हैं।

    अंजुम फकीह

    टीवी शो कुंडली भाग्य से अंजुम ने लोकप्रियता कमाई।  

    रूही चतुर्वेदी

    रूही भी अंजुम की तरह कुंडली भाग्य का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों ने खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए शो को अलविदा कह दिया।

    ऐश्वर्या शर्मा

    टीवी सीरियल घूम रहे किसी के प्यार के लिए ऐश्वर्या शर्मा जानी जाती हैं।

    अर्जित तनेजा

    अरिजीत, बड़े अच्छे लगते हैं, कुमकुम भाग्य और बहू बेगम जैसे शो में काम कर चुके हैं।

    शीजान खान

    अली बाबा दास्तान ए काबुल के एक्टर शीजान खान भी केकेके 13 में पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

    डिनो जेम्स

    डिनो जेम्स यूट्यूब पर बेहद पॉपुलर हैं, यहां उनका अपना चैनल भी है। डिनो एक रैपर, म्यूजिशियन और कंपोजर हैं।

    रश्मीत कौर

    रशमीत एक पॉपुलर पंजाबी सिंगर हैं। बाजरे दा सिट्टा उनके कुछ फेमस गानों में से एक है।

    सौंदस मौफकीर

    साउंडस मौफकीर एक मोरक्कन मॉडल है। पिछले साल वो एमटीवी रोडीज एक्स9 में नजर आई थीं।