Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी को मिले चार फाइनलिस्ट, टीवी की इस पॉपुलर बहू का कटा पत्ता

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 07:40 AM (IST)

    Khatron Ke Khiladi 12 Finalist लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने दो कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने यहां तक रह दिया कि तुम ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi 12: Rohit Shetty gets four finalists rubina dilaik jannat zubair

    नई दिल्ली,जेएनएन। 'खतरों के खिलाड़ी 12' अपने सेमी फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है। शनिवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। एक तरफ जहां शो को अपने सभी चार फाइनलिस्ट मिल गए, तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट ने हद पार कर दी। होस्ट रोहित शेट्टी का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने कनिका मान और निशांत भट को जमकर लताड़ लगाई। रोहित ने तो यहां तक कह दिया कि वो अपने सात सीजन में, कभी भी उतने निराश नहीं हुए जितना कनिका और निशांत ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशांत-कनिका ने अबॉर्ट किया टास्क

    खतरनाक स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो को अपना दूसरा फाइनलिस्ट भी मिल गया है। यह कोई और नहीं बल्कि टीवी की सबसे पॉपुलर बहू यानी रुबीना दिलैक हैं। हुआ यह कि बिजली के झटकों वाला एक स्टंट देखकर निशांत भट्ट इतने डर गए कि उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। निशांत के स्टंट अबॉर्ट करने के बाद बारी आई कनिका मान की। उन्होंने भी बिना कुछ ज्यादा सोचे स्टंट अबॉर्ट कर दिया।

    रोहित शेट्टी ने लगाई लताड़

    इन सबमें से जिसने इसे पूरा किया, वो थीं रुबीना दिलैक। इसके साथ ही रुबीना सीजन की दूसरी फाइनलिस्ट बन गईं। कनिका और निशांत के स्टंट अबॉर्ट करने से रोहित शेट्टी बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने दोनों को जमकर फटकार लगाई। रोहित ने कहा कि तुम दोनों ने नेशनल टीवी पर शो का नाम डूबा दिया। उन्होंने आगे कहा कि सात सीजन में कभी भी सेमीफाइनल में ऐसा नहीं हुआ है।

    फैसू ने मारी बाजी

    इसके बाद अगले टास्क के लिए पहले राजीव गए। उन्होंने भी वो स्टंट कंप्लीट नहीं किया। फिर बारी आई जन्नत की, उन्होंने अपना स्टंट कंप्लीट किया और वो सीजन की तीसरी फाइनलिस्ट बन गईं। अंतिम स्टंट में पहुंचे मोहित और फैसू। दोनों में से किसी एक को ही चांस मिलना था। इस स्टंट के लिए सबसे पहले मोहित गए। उन्होंने इस टास्क को कंप्लीट कर लिया। इसके बाद बारी आई फैसू की, फैजू ने स्टंट जीता और वो चौथे फाइनलिस्ट बन गए। 

    यह भी पढ़ें

    Prabhas dating Kriti Sanon: 'बाहुबली' प्रभास 'आदिपुरुष' की एक्ट्रेस कृति सेनन को कर रहे हैं डेट? पढ़ें पूरी खबर

    Fatima Sana Shaikh Pics: फातिमा सना शेख ने कराया कातिलाना फोटोशूट, फैंस ने कहा, 'कटरीना लग रही हो कसम से'