Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatima Sana Shaikh Pics: फातिमा सना शेख ने कराया कातिलाना फोटोशूट, फैंस ने कहा, 'कटरीना लग रही हो कसम से'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 08:46 PM (IST)

    Fatima Sana Shaikh Pics फातिमा सना शेख की फोटोज काफी पसंद की जा रहीं हैl उन्होंने साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाया हैl फैंस उनकी तुलना कटरीना कैफ से कर रहे हैl फातिमा सना शेख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती हैl

    Hero Image
    Fatima Sana Shaikh Pics: फातिमा सना शेख की फोटोज वायरल हो गई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Fatima Sana Shaikh Pics: आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में काम कर चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें साड़ी पहनकर पोज देते हुए देखा जा सकता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Salman Khan On PM Modi Birthday: पीएम मोदी को सलमान खान ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा, 'नरेंद्र भाई मोदी..'

    फातिमा सना शेख की पहली तस्वीर में कमर भी नजर आ रही है

    खास बात यह है कि पहली तस्वीर में उनकी स्लिम और टोंड कमर भी नजर आ रही हैl दूसरी तस्वीर में फातिमा सना शेख एक अलग अंदाज में पोज दे रही हैंl उन्होंने बिंदी लगा रखी हैl उन्होंने एक नथुनी भी पहन रखी हैl फोटोज शेयर करते हुए फातिमा सना शैख ने लिखा है, 'हाथ उठाइए अगर आपको रात को अच्छे से नींद नहीं आई हैl' फातिमा सना शेख की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी पसंद की जा रही हैl इसे 4 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 643 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl

    यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Brutally Trolled: पूनम पांडे थाई हाई बोल्ड ड्रेस पहने आईं नजर, ट्रोल ने कहा- उर्फी की बहन

    फातिमा सना शेख की तुलना कई लोगों ने कटरीना कैफ से भी की है

    कई लोगों ने फातिमा सना शेख की तुलना कटरीना कैफ से भी की हैl एक ने लिखा है, 'स्टनिंगl' एक ने लिखा है, 'ऑलवेज गॉर्जियसl' एक ने लिखा है, 'हे भगवानl' एक ने लिखा है, 'वाह तुम्हारी कमरl' एक ने लिखा है, 'कटरीना लग रही हो कसम सेl' एक ने लिखा है, 'कटरीना कैफl' उसने पॉपिंग आईज की इमोजी भी शेयर की हैl एक ने लिखा है, 'किलर लुकl'

    फातिमा सना शेख हाल ही में थार नामक फिल्म में नजर आईं थी

    फातिमा सना शेख हाल ही में थार नामक फिल्म में नजर आईं थीl इस फिल्म में उनके अलावा हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर की अहम भूमिका थीl वहीं, वह जल्द सैम बहादुर में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा विकी कौशल की अहम भूमिका हैl इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली हैl वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैl