Prabhas dating Kriti Sanon: 'बाहुबली' प्रभास 'आदिपुरुष' की एक्ट्रेस कृति सेनन को कर रहे हैं डेट? पढ़ें पूरी खबर
Prabhas dating Kriti Sanon प्रभास फिल्म बाहुबली से काफी लोकप्रिय हुए हैंl इस फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया थाl वहीं कृति सेनन ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैl अब दोनों की डेटिंग की खबरें वायरल हो रही हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Prabhas dating Kriti Sanon: कृति सेनन और प्रभास जल्द फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैंl यह प्रभु श्रीराम की रामायण पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म में प्रभास जहां प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगेl वहीं कृति सेनन माता सीता की भूमिका में नजर आएंगीl यह फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली हैl इस बीच प्रभास और कृति सेनन के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैंl
यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh Pics: फातिमा सना शेख ने कराया कातिलाना फोटोशूट, फैंस ने कहा, 'कटरीना लग रही हो कसम से'
प्रभास और कृति सेनन का नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है
प्रभास और कृति सेनन का नाम सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा हैl एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों एक-दूसरे की कंपनी को पसंद कर रहे हैं और दोनों लंबा समय एक-दूसरे के साथ बिताते हैंl प्रभास अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ही प्राइवेट है और वह डेटिंग से जुड़ी अफवाहों पर किसी भी प्रकार का बयान नहीं देते हैंl इस बीच प्रभास और कृति सेनन के एक-दूसरे को पसंद करने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैंl
यह भी पढ़ें: Salman Khan On PM Modi Birthday: पीएम मोदी को सलमान खान ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा, 'नरेंद्र भाई मोदी..'
आदिपुरुष फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है
सितंबर 2020 में आदिपुरुष के कलाकार प्रभास और और सैफ अली खान को लेने की घोषणा हुईं थीl इसके बाद फिल्म में कृति सेनन की एंट्री हुईं थीl फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है और फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई हैl अब खबरों की मानें तो प्रभास और कृति सेनन एक-दूसरे को समय दे रहे हैं और जल्दबाजी में कदम नहीं उठा रहे हैंl एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सूत्रों ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग महीनों पहले पूरी होने के बावजूद दोनों के रिश्ते में कोई कमी नहीं आई हैl दोनों एक-दूसरे से कॉल और मैसेज के माध्यम से संपर्क में बने रहते हैं लेकिन इसे रिश्ते को नाम देना अभी जल्दबाजी होगीl इसके पहले भी कई कलाकारों का नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा चुका हैl'
.@kritisanon called #Prabhas in koffee with Karan show 🤩👌pic.twitter.com/Cwt7eOjpxK
— Nizam REBEL'lions ™ 🏹 (@NizamPrabhasFC) September 1, 2022
कृति सेनन कॉफी विथ करण के शो पर प्रभास को लेकर अपनी बात रख चुकी है
गौरतलब है कि कृति सेनन कॉफी विथ करण के शो पर प्रभास को लेकर अपनी बात रख चुकी हैl शो पर उन्होंने प्रभास को फोन किया था, जिन्होंने तुरंत उठा लिया थाl इसके चलते भी दोनों के करीब होने की बात सामने आईं थीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।