Khatron Ke Khiladi 12: फैजल शेख नहीं, बल्कि इस कंटेस्टेंट ने जीती 'खतरों के खिलाड़ी' की ट्रॉफी?
Khatron Ke Khiladi 12 खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। फिनाले रेस में छह कंटेस्टेंट पहुंचे। रिपोर्ट्स की मानें तो फैसल शेख ने नहीं बल्कि इन छह फाइनलिस्ट में से इस कंटेस्टेंट ने सभी को पछाड़कर शो की ट्रॉफी जीती है।

नई दिल्ली, जेएनएन।Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते ही रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। बीते हफ्ते ही शो का सेमी फिनाले हुआ है। जिसमें राजीव अदातिया और निशांत भट्ट फिनाले रेस के करीब पहुंचकर एलिमिनेट हो गए हैं, तो वहीं छह कंटेस्टेंट ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इन टॉप छह कंटेस्टेंट्स में से अब शो को सीजन 12 का विनर भी मिल चुका है।
खतरों के खिलाड़ी 12 की इस कंटेस्टेंट ने जीती ट्रॉफी
पिछले कुछ समय से लगातार ये खबर आ रही थी कि इस सीजन की ट्रॉफी सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख ने जीती है, वहीं अब असली विनर का नाम सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फैसल शेख ने नहीं, बल्कि कोरियोग्राफर और डांस दीवाने के जज रहे तुषार कालिया ने 'खतरों के खिलाड़ी' 12 की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस 16 अपडेट के इंस्टाग्राम पेज ने इस तुषार कालिया के शो जीतने की अपडेट दी। कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने जहां एक तरफ इस 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 की ट्रॉफी जीती, तो वहीं फैसल शेख स्टंट बेस्ड शो के फर्स्ट रनरअप रहे। हालांकि मेकर्स की तरफ से शो का विनर कौन है, इस बात की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।
तुषार कालिया बने थे 'खतरों के खिलाड़ी' 12 के पहले फाइनलिस्ट
रोहित शेट्टी के शो में जब केवल आठ कंटेस्टेंट रह गए थे, तो तुषार कालिया टिकट टू फिनाले का टास्क जीतकर पहले फाइनलिस्ट बने थे। उसके बाद रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर और फैसल शेख दूसरे, तीसरे और चौथे फाइनलिस्ट बने थे। इसके बाद रविवार को मोहित मलिक और कनिका मान ने निशांत भट्ट और राजीव अदातिया को हराकर टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।