Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 12 फिनाले से पहले जन्नत जुबैर यूं घूमती हुई आईं नजर, ब्लैक आउटफिट में विनर वाला दिया पोज

    Before Khatron Ke Khiladi 12 finale Jannat Zubair spotted एक्ट्रेस जन्नत जुबैर शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं। शो के हाल ही के एपिसोड में सेमी फाइनल राउंड पार करके वह फिनाले पहुंची हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    Before Khatron Ke Khiladi 12 finale jannat zubair spotted, Instgaram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आ रही हैं। जहां एक्ट्रेस डेंजरस स्टंट कर फैंस को इंप्रेस करती हैं और अब तो वे सेमी फाइनल का पड़ाव पार करके फिनाले में भी पहुंच चुकी हैं। उनके साथ शो के कुछ और सेलेब्स भी फिनाले राउंड में पहुंच गए हैं, जो कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैक आउटफिट में आईं नजर

    जन्नत जुबैर के इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में जन्नत अपनी खतरों के खिलाड़ी की दोस्त चेतना पांडे के साथ कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं। जहां उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया। कैमरे को देखकर चेतना आगे निकल गईं, लेकिन जन्नत ने स्माइल करते हुए पैपराजी के लिए पोज किया। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक पैंट और ब्लैक टॉप में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। अपने इस कैजुअल लुक के साथ जन्नत ने ब्लैक स्लिंग बैग और सन ग्लासेस पेयर अप किया।

    जन्नत के लिए फैंस ने किए कमेंट

    जन्नत जुबैर के इस वीडियो ने कुछ फैंस को फैजल शेख की याद दिला दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'केकेके 12 से जन्नत को स्पॉट किया है तो फैजल शेख को भी स्पॉट करो प्लीज।' एक यूजर ने जन्नत के फीगर की तारीफ करते हुए कहा, 'ऐसी फिगर कैसे मिलता है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पहले जन्नत मुझे ज्यादा पसंद नहीं थी, लेकिन खतरों के खिलाड़ी देखने के बाद अब मैं उनका फैन हो गया हूं।'

    चार स्टार्स पहुंचे खतरों के खिलाड़ी 12 फिनाले में

    खतरों के खिलाड़ी 12 में पिछले हफ्ते तुषार कालिया ने टिकट टू फिनाले राउंड जीता था और वह शो के फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए थे। अब शनिवार के एपिसोड में रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर और फैजल शेख भी जानलेवा स्टेंट जीत कर फिनाले में पहुंच गए हैं। अब देखना होगा इनमें से कौन सा खिलाड़ी विनर की ट्रॉफी उठाता है।   

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 12: सेमी फिनाले में इन दो कंटेस्टेंट की मनमानी से बौखलाए रोहित शेट्टी, कहा- 'शो का नाम डूबा दिया...'

    KGF 2: बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद अब टीवी पर आ रही है 'रॉकी भाई' की 'केजीएफ 2', जानिए कब और कहां देखें