KBC Junior Registration: 'केबीसी जूनियर्स' के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें हॉट सीट के लिए अप्लाई
KBC Junior Registration कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर जल्द ही बच्चे भी बैठे नजर आएंगे। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने केबीसी जूनियर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस का खुलासा किया और बताया अप्लाई करने का सही तरीका।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का शानदार सफर देखने के बाद बच्चे भी इस क्विज शो में पार्टिसिपेट करने करना सपना देखने लगे हैं। अब उनका यह ख्वाब अब जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है। केबीसी जूनियर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शो के मेकर्स ने इस नए सीजन का ऐलान कर दिया है। शो के एक प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन इसका प्रॉसेस समझाते हुए नजर आ रहे हैं।
शुरू हुआ KBC Junior के लिए रजिस्ट्रेशन
केबीसी जूनियर के लिए एक वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'जैसा कि हमने कहा था कि अब हमारे देश के जूनियर्स जो हैं, उन्हें भी हॉट सीट पर आने का मौका मिलने वाला है। इसके लिए सोनी लिव ऐप को अपडेट या डाउनलोड कीजिए। केबीसी जूनियर्स के लिए अपना नाम रजिस्टर कीजिए और हर रोज पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर यहां पर आने का सुनहरा मौका पाइए।
View this post on Instagram
यहां करें अप्लाई
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया,' देशभर से बच्चें आएंगे इस मंच पर, जब शुरू होगा केबीसी जूनियर। 8 से 15 साल तक के बच्चों के लिए हैं यह सुनहरा मौका। पूछे गए सवाल का सही जवाब सोनी लिव ऐप के जरिए हमें आज रात 9 बजे से पहले भेजिए और केबीसी जूनियर में आने का मौका पाइए।
KBC Junior में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
- अपने मोबाइल फोन पर सबसे पहले सोनी लिव ऐप को डाउनलोड या अपडेट करिए। मोबाइल स्क्रीन पर KBC टैब पर क्लिक करिए।
- ऐप में स्क्रॉल करिये और फिर KBC जूनियर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करिए
- अब अपने बच्चे का नाम, उम्र, शहर और राज्य का नाम फिल करें और सारी डिटेल सही से भरें।
- स्क्रीन पर आपके सामने एक सवाल आएगा। उसका सही जवाब दें। जवाब देने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी।
- इस राउंड में सिलेक्ट होने पर केबीसी की टीम 15 दिन में संपर्क करेगी।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।