नई दिल्ली, जेएनएन। KBC Junior: अमिताभ बच्चन के शो में हर हफ्ते सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए आते हैं। इस हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति में बिग बी के सामने हॉटसीट पर हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, जो इस हफ्ते शो में एक्ट्रेस और डायरेक्टर रेवती के साथ अपनी आगामी फिल्म 'सलाम वेंकी' का प्रमोशन करने के लिए इस क्विज शो पर पहुंची। इस दौरान काजोल हमेशा की तरह खूब मजाक-मस्ती करती हुई दिखाई दीं। इस दौरान काजोल को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने तो सवालों के घेरे में नहीं घेरा, लेकिन शो पर मौजूद केबीसी के जूनियर कंटेस्टेंट ने काजोल से तरह-तरह के सवाल पूछे। सवाल-जवाब के दौरान बिग बी ने काजोल का एक जवाब सुनने के बाद उन्हें बहुत बड़ा झूठा बताया।
जूनियर केबीसी कंटेस्टेंट ने काजोल से पूछे तरह-तरह के सवाल
सोनी टीवी ने हाल ही में अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में काजोल और रेवती अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए हैं। इस दौरान केबीसी जूनियर के बच्चे एक्ट्रेस से तरह-तरह के सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। एक बच्चे ने काजोल से सवाल करते हुए पूछा क्या वह स्ट्रिक्ट मां है या फिर कूल मां हैं? काजोल इससे पहले कुछ जवाब देतीं इससे पहले ही अन्य बच्चे ने पूछा कि क्या उनकी मां (तनूजा) बचपन में उन्हें मारती थीं। एक अन्य जूनियर कंटेस्टेंट ने पूछा कि अगर आपके पास कोई सुपर पावर होती तो वह क्या होती। लेकिन इन सभी सवालों के बीच एक कंटेस्टेंट ने ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर काजोल भी हंसी नहीं रोक पाईं।
अमिताभ बच्चन ने काजोल को बताया सबसे बड़ा झूठा
केबीसी के एक जूनियर कंटेस्टेंट ने कहा, 'जब हमने कभी खुशी कभी गम देखी थी, तो उसमें आप अमिताभ बच्चन से बहुत ज्यादा डरती थीं, क्या आप अभी भी अमिताभ सर से इतना ज्यादा डरती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने कहा, 'मैं उनसे बहुत डरती हूं'। काजोल की इस बात का तुरंत जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, 'इन्हें झूठ बोलना आता है बहुत ही अच्छी तरह से'। बच्चों के सवाल यहीं पर खत्म नहीं हुए। एक जूनियर कंटेस्टेंट ने ये भी पूछा कि क्या ऐसा हुआ है कि उनके मुंह से कभी भी कुछ भी निकल गया हो। इस बात को सुनकर काजोल हैरान रह गई। कौन बनेगा करोड़पति का ये एपिसोड हर रात 9 बजे सोनी टीवी पर ऑन एयर होता है।
यह भी पढ़ें: KBC Juniors: 11 साल के आदित्य का ज्ञान देख हैरान हुए अमिताभ बच्चन, छोड़ा स्टेज, बोले- दफा करो