Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC Juniors: 11 साल के आदित्य का ज्ञान देख हैरान हुए अमिताभ बच्चन, छोड़ा स्टेज, बोले- दफा करो

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 08:28 PM (IST)

    Kaun Banega Crorepati Juniors लाखों दर्शकों का पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति नए सीजन के साथ हाजिर होने वाला है। कौन बनोगा करोड़पति का जूनियर स्पेशल एपिसोड जल्द ही शुरू होने वाला है। इसमें अमिताभ बच्चन बच्चों से सवाल करते देखे जाएंगे।

    Hero Image
    Still Image of Amitabh Bachchan from KBC Juniors

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati Juniors: टीआरपी चार्ट में टॉप पर बने रहने वाले रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। होस्ट अमिताभ बच्चन बड़ों के साथ बच्चों के साथ भी सवाल जवाब करते देखे जाएंगे। केबीसी शो वैसे भी लगभग हर जेनरेशन का फेवरेट है। रोज रात 9 बजे देश की जनता बच्चन की शो को देखने के लिए अपने टेलीविजन स्क्रीन के सामने आ जाती हो। केबीसी का 14वां सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है और इसी लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स जल्द ही बच्चों के लिए स्पेशल केबीसी लेकर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 दिसंबर से शुरू हो रहा केबीसी जूनियर्स

    रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में जल्द ही जूनियर्स क्विज खेलते नजर आएंगे। शो में अगले हफ्ते से नन्हे मेहमान बिग बी के पूछे गए सवालों का जवाब देते और उनके साथ मस्ती करते हुए देखे जाएंगे। केबीसी जूनियर 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। नए शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है। अगले हफ्ते शो पर खास मेहमान आने वाला है।

    5 दिसंबर को केबीसी 14 के मंच पर बिग बी कुछ नए मेहमानों का स्वागत करेंगे। इससे जुड़ा प्रोमो सामने आ गया है। हॉट सीट अमिताभ बच्चन के सामने 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव बैठेंगे। गुरुग्राम से आए आदित्य को ज्ञान देने की आदत है। जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन के सामने भी वह कुछ ऐसा ही करते देखे जाएंगे। अमिताभ बच्चन पहले तो आदित्य की बातों को सुनकर हंसते हैं। बाद में उनके ज्ञान देने की आदत को जानने के बाद उन्हें दफा होने के लिए कहते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    बिग बी हुए परेशान

    प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य हॉट सीट पर आते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे जो भी सवाल करते हैं, आदित्य उसका जवाब देने के साथ ही कोई ना कोई ज्ञान भी बांटते हैं। इसके बाद बिग बी परेशान हो जाते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ज्ञान नाथ जी साढ़े सात करोड़ देकर उनको दफा करते हैं यार।

    यह भी पढ़ें: Freddy बनने के लिए कार्तिक को बेलने पड़े थे पापड़, हदों को पार कर मानसिक तौर पर ऐसे किया खुद को तैयार

    यह भी पढ़ें: Freddy Leaked Online: 'फ्रेडी' के मेकर्स को झटका, ओटीटी पर रिलीज होते ही एचडी में लीक हुई यह फिल्म