Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Freddy Leaked Online: 'फ्रेडी' के मेकर्स को झटका, ओटीटी पर रिलीज होते ही एचडी में लीक हुई यह फिल्म

    Freddy Leaked in HD कार्तिक आर्यन और अलाया एफ की मूवी फ्रेडी को हॉटस्टार पर खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों को कार्तिक और अलाया की एक्टिंग पसंद आ रही है। लेकिन फिल्म की कहानी डिजिटल रिलीज के बाद एचडी में लीक हो गई है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 02 Dec 2022 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Kartik Aaryan and Alaya F from Freddy

    नई दिल्ली, जेएनएन। Freddy Leaked Online: कार्तिक आर्यन और अलाया एफ की मूवी फ्रेडी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अलाया एफ की पहली पिक्चर है। वहीं दूसरी ओर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'भूल भुलैया 2' जैसी पिक्चरों से इंडस्ट्री में धाक जमाने वाले कार्तिक आर्यन के लिए यह फिल्म उनके कैरियर की माइलस्टोन मूवी साबित हो सकती है। 'फ्रेडी' को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए और इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। कार्तिक आर्यन की फैंस में उनकी इस मूवी को लेकर इतना क्रेज है कि डिजिटल रिलीज के कुछ ही घंटों बाद 'फ्रेडी' एचडी में भी लीक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायरेसी का शिकार हुई 'फ्रेडी'

    फ्रेडी में कार्तिक आर्यन ने डेंटिस्ट की भूमिका अदा की है, जो प्यार में किसी भी हद को पार कर सकता है। यह कार्तिक के करियर की पहली ऐसी मूवी है, जिसमें एक्टर ने साइको लवर का रोल प्ले किया है। 'फ्रेडी' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस को इस फिल्म के लिए उत्साहित थे। फिल्म दर्शकों के लिए ओटीटी पर हाजिर भी है। लेकिन दुख की बात है बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी पायरेसी का शिकार हो गई है।

    इन साइट्स पर लीक हुई फिल्म

    फ्रेडी को लेकर पहले से ही अनुमान था कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म ऑनलाइन भी लीक हो सकती है। लेकिन यह पहली फिल्म नहीं है जो, पायरसी का शिकार हो गई है। इससे पहले भी बिग बजट फिल्मों की कहानी को रिलीज के कुछ ही घंटों या दिनों बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया गया था। इस लिस्ट में अजय देवगन की ' दृश्यम 2', अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' और रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' का नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में 'फ्रेडी' भी शामिल हो गई है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'फ्रेडी' को मूवी फिल्मीजिला, मूवी रूल्स डॉट कॉम, 123 मूवीज, ऑनलाइन मूवीज वॉच जैसी पायरेटेड वेबसाइट पर लीक किया गया है।

    फिल्म रिव्यू पर क्या बोले कार्तिक आर्यन

    फिल्म को बेशुमार प्यार और देने के लिए कार्तिक आर्यन ने लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने जनता जनार्दन के फ्रेडी को लेकर मिलने वाले रिस्पांस पर सभी फैंस को धन्यवाद किया है। 

    'फ्रेडी' के डायरेक्टर शशांक घोष हैं। जबकि, फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं। 

    अलाया एफ ने कही यह बात

    अलाया, पूजा बेदी की बेटी हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है और पहली भी पिक्चर में ऑडियंस का प्यार मिलने पर एक्ट्रेस सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने दर्शकों को उनकी एक्टिंग और बतौर एक्ट्रेस उन्हें स्वीकार करने के लिए धन्यवाद किया है। 

    यह भी पढ़ें: Freddy Cast Fees: अलाया फर्नीचरवाला को मिले डेढ़ करोड़ रुपये, कार्तिक आर्यन की फीस जानकर रह जाएगा मुंह खुला

    यह भी पढ़ें: Freddy Movie Review: कार्तिक आर्यन ने किया प्यार का सफल पंचनामा, प्रेडिक्टेबल कहानी से हुआ रोमांच का मर्डर