Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIR की 'चंद्रमुखी चौटाला' ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा, Kavita Kaushik को हो रहा इस बात का पछतावा

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 08:24 PM (IST)

    छोटे पर्दे की नामी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया है। एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से मशहूर हुईं कविता कौशिक ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने टीवी को अलविदा कहने का फैसला लिया है। उन्हें बार-बार डायन का रोल मिल रहा था।

    Hero Image
    23 साल बाद कविता कौशिक ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'कुटुंब' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने छोटे पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाये हैं। वह एकता कपूर के हिट सीरियल 'कहानी घर घर की' से लेकर 'कोई अपना सा' और 'पिया का घर' जैसे तमाम डेली सोप में काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कविता कौशिक को घर-घर में पॉपुलैरिटी कॉमेडी शो 'एफआईआर' (FIR) में चंद्रमुखी चौटाला के रूप में मिली थी। कविता के दमदार किरदार ने हर किसी का दिल चुरा लिया था। 23 साल तक छोटे पर्दे पर काम करने के बाद अब कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया है।

    टीवी से तंग आईं कविता कौशिक

    एक हालिया इंटरव्यू में कविता कौशिक ने बताया है कि उन्होंने टीवी छोड़ दिया है। उन्हें लगातार डायन (विलेन) के किरदार मिल रहे थे, जिससे वह तंग आ गई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कविता ने कहा- टीवी तो मुझे करना ही नहीं है। मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती हूं। मैं वेब सीरीज और फिल्मों करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं टिपिकल दिखने वाली हीरोइन नहीं हूं जिसे आसानी से सभी तरह की शूटिंग में कास्ट किया जा सके।"

    यह भी पढ़ें- FIR फेम कविता कौशिक का बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं रेड कार्पेट पर भाड़े के ऐसे डिजाइनर आउटफिट्स नहीं पहनती जिसे...'

    Kavita Kaushik

    Photo Credit- Kavita Kaushik Instagram

    कविता कौशिक को मिल रहे डायन के किरदार

    'एफआईआर' की चंद्रमुखी ने बताया कि उन्हें लगातार विलेन के किरदार मिल रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे कुछ तरह के ही रोल मिल रहे हैं जैसे मुझे शैतानी रस्में जैसे डायन (चुड़ैल) पर टीवी प्रोजेक्ट ऑफर होते रहते हैं, लेकिन मैं वही तीन साल पहले वाली जिंदगी नहीं जी सकती, जब मैं फुल टाइम टेलीविजन कर रही थी। मैं उस फेज के लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन मैं जवान थी और पैसा चाहती थी। मगर अब मैं वैसा समय नहीं लगा सकती। यहां तक कि जब एफआईआर में ज्यादा समय लगता था तो मैं परेशान हो जाती थी।"

    Kavita Kaushik TV Show

    Photo Credit- Kavita Kaushik Instagram

    कविता कौशिक ने टीवी को बताया रिग्रेसिव

    कविता कौशिक ने टीवी कंटेंट को लेकर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा, "टीवी कंटेंट भी बहुत पिछड़ी सोच वाला (रिग्रेसिव) है और इसीलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती। एक समय था जब टीवी आगे की सोच वाला था और हमारे पास अलग-अलग तरह के शो थे लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं, वह युवा पीढ़ी के देखने के लिए वाकई बुरा है। हम अपने रियलिटी शो और ड्रामा में जिस तरह का रिग्रेशन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करते हैं।"

    Kavita Kaushik age

    Photo Credit- Kavita Kaushik Instagram

    कविता कौशिक को है पछतावा

    उन्होंने आगे कहा, "मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत पछतावा है। मैंने किसी तरह से उस पिछड़ी सोच में योगदान दिया है। वे टीवी पर जो कुछ भी दिखाते हैं, मैं उसे स्वीकार नहीं करती। जो भी बोलो, हम इंडियन हैं और हमें लगता है जो टीवी पर दिख रहा है वो सच है।"

    यह भी पढ़ें- टेलीविजन मेकर्स कुछ नया सोचने के बजाय हिट टीवी सीरियल की कॉपी बनाते हैं -कविता कौशिक