Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 17: अमिताभ बच्चन के शो में इस बार कौन बनेगा करोड़पति, OTT और टीवी पर कहां देखें केबीसी सीजन 17?

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:32 PM (IST)

    Kaun Banega Crorepati Season 17 छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का नाम भी शामिल होता है। जल्द ही केबीसी सीजन 17 का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस क्विज रियलिटी शो को कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaun Banega Crorepati Season 17 Premiere: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लंबे अरसे से रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते आ रहे हैं। टीवी पर के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में केबीसी का नाम शुमार रहता है। इस बार कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आइए जानते हैं कि टीवी और ओटीटी पर आप अमिताभ बच्चन के केबीसी 17 को कहां देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस बार बिग बी के इस रियलिटी में क्या कुछ खास होने वाला है। 

    कब से शुरू हो रहा है केबीसी 17

    'जहां अकल है, वहां अकड़ है' की टैगलाइन के साथ इस बार कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का शंखनाद हुआ था। शो के कई प्रोमो वीडियो पहले ही सामने आ गए थे, जिसमें बतौर अमिताभ बच्चन की झलक देखने तो मिली। गौर करें केबीसी 17 की प्रीमियर डेट की तरफ तो आज 11 अगस्त से रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 17: क्विज शो की हॉटसीट हुई तैयार, आ गई अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 17 की ऑनएयर डेट

    सप्ताह में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ये रियलिटी शो आपका भरपूर मनोरंजन करता हुआ नजर आएगा। छोटे पर्दे के अलावा आप बिग बी के कौन बनेगा करोड़पति 17 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) और ओटीटी प्ले प्रीमियम पर ऑलनाइन आसानी से देख सकते हैं। 

    केबीसी में इस बार क्या है खास

    दरअसल कौन बनेगा करोड़पति शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस आधार पर ये रियलिटी शो 25 साल पूरे होने के जश्न का मना रहा है। शो की सिल्वर जुबली को जहन में रखते हुए मेकर्स ने नए सीजन को और अधिक रोमांचक बनाने की तैयारी है, जिसका पता केबीसी 17 के पहले एपिसोड को देखने के बाद लग जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कितनी होगी प्राइज मनी 

    कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 की प्राइज मनी 7 करोड़ की धनराशि को रखा गया है। शो में वही पुराना क्विज फॉर्मेट देखने को मिलेगा, जिसमें कोई रोचक सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों का जवाब कंटेस्टेंट्स को मल्टीपल च्वाइस के 4 विकल्पों में से किसी एक सही को चुनकर देने होंगे। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स के लिए मल्टीपल लाइफलाइन की सुविधा भी बनी रहेगी। खबरें ऐसी भी हैं कि इस बार अमिताभ बच्चन बतौर होस्ट 5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से ले रहे हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan आधी रात को सिर्फ इसलिए करते हैं नातिन नव्या नवेली नंदा को कॉल, बोलीं- 'डर जाती हूं'