Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati 17: 50 लाख जीतने से चूक गईं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, क्या आपके पास है इस सवाल का जवाब?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में हाल ही में दिल्ली की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर मानसी शर्मा 25 लाख जीतने के बाद 50 लाख के सवाल पर आकर अटक गईं। क्या बिग बी द्वारा पूछे गए इस प्रश्न का उत्तर आप दे सकते हैं

    Hero Image
    कौन बनेगा करोड़पति 17 में इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं मानसी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 11 अगस्त 2025 को शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का क्विज शो हर वक्त दर्शकों को उनकी टीवी से जोड़ कर रखता है। इस शो में बिग बी के ट्रिकी सवाल हो या फिर हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट की भावुक करने वाली स्टोरी या फिर महानायक की मस्ती, ये शो दर्शकों का फेवरेट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 बजे रात को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में जब भी अमिताभ बच्चन किसी कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं और वह जवाब नहीं दे पाता, तो ऑडियंस भी थोड़ी निराश हो जाती है। ऐसा ही हाल ही में हॉटसीट पर बैठी दिल्ली की रहने वाली कंटेस्टेंट मानसी शर्मा के साथ हुआ, जब 25 लाख जीतने के बाद वह बिग बी के 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्हें क्विट करना पड़ा। क्या था बिग बी का 50 लाख का सवाल, चलिए जानते हैं:

    50 लाख के सवाल पर अटकी मानसी की सांसे

    कौन बनेगा करोड़पति 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठने वाली माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने वाली मानसी शर्मा ने 13 सवालों के सही जवाब दिए। जल्द से जल्द वह 25 लाख जीत गईं, लेकिन जैसे ही वह 14वें पर आई तो ये उन्हें गेम छोड़कर जाना पड़ा, क्योंकि उन्हें 14वें सवाल का जवाब नहीं पता था।

    यह भी पढ़ें- KBC 17: IAS एस्पिरेंट ने केबीसी के मंच पर कराई किरकिरी, 7.5 लाख के सवाल का जवाब देने में हुआ फेल

    शो के होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया 14वां सवाल ये था कि 'मूजो, जिसे 'एमराल्ड (पन्ना) की राजधानी' कहा जाता है, वह किस देश में है? अगर आपको इसका आंसर नहीं पता, तो वह हम नीचे  स्टोरी में बताएंगे। इसके साथ चार ऑप्शन उन्हें दिए गए थे। 

    A) निकारागुआ

    B) नाइजीरिया

    C) जिम्बाब्वे

    D) कोलंबिया

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन डी यानी कि 'कोलंबिया' था। कोलंबिया को दुनियाभर में सबसे ज्यादा बेहतरीन और कीमती 'पन्ना' के उत्पादन के लिए जाना जाता है और मूजो वह जगह है जहां सबसे ज्यादा 'पन्ना' का बिजनेस होता है।

    सही जवाब देकर भी हार गईं मानसी

    बिग बी ने मानसी को ये अवसर दिया कि वह चारों में से कोई भी एक ऑप्शन चुने, तो मानसी ने D चुना, जो उनका उत्तर तो सही था, लेकिन वह अपने अंडर कांफिडेंस की वजह से उन्होंने गेम 25 लाख पर ही छोड़ दिया।

    आज बिग बी के सामने कौन बनेगा करोड़पति की हॉटसीट पर एक और फीमेल कंटेस्टेंट नजर आएंगी, जिनके नाम का खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन वह पैसे जीतकर काफी इमोशनल नजर आईं। अगर आप अपना फेवरेट क्विज शो टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sonyliv) पर भी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- KBC 17: 25 लाख के सवाल का जवाब देने में फेल हुई ISRO की साइंटिस्ट, क्या आपको पता है इसका Answer?