Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने पूछा 25 लाख का ये आसान सवाल, क्या आप दे सकते हैं इसका जवाब?
KBC 17 अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 काफी देखा जा रहा है। इस सीजन में हाल ही में बिग बी के सामने मिथलेश आए जो बिहार के रहने वाले हैं। वह अब तक 25 लाख रुपए जीत चुके हैं और अब 50 लाख रुपए का जवाब भी उन्होंने लॉक कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस सीजन करोड़पति मिल चुका है, जो हैं उत्तराखंड के आदित्य, जिन्होंने अभी तक 1 करोड़ तक की धनराशी जीत ली है। इसके बाद ही अब बिग बॉस के सामने केबीसी की हॉटसीट पर बिहार के रहने वाले एक कंटेस्टेंट मिथलेश हैं।
मिथलेश सभी सवालों का जवाब देकर इस सीजन में 25 लाख रुपए जीत चुके हैं और अब 50 लाख रुपए की बाजी खेलने के लिए वह बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने तो अमिताभ बच्चन के 25 लाख के सवाल का जवाब दे दिया, लेकिन क्या आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।
क्या था अमिताभ बच्चन के 25 लाख का सवाल?
लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में हॉटसीट पर बैठे मिथलेश से सवाल पूछा, जिसका जवाब देने में वह सफल रहा। हॉटसीट पर बैठे बिहार के लड़के से बिग बी का सवाल था, 'कौन सा वह पहला देश था, जहां के नागरिकों को पहला ब्रॉडबैंड इंटरनेट का कानूनी अधिकार दिया गया था। जिसके ऑप्शन थे A)फिनलैंड, B) कनाडा, C) न्यूजीलैंड, D) जर्मनी।
यह भी पढ़ें- KBC 17: बिग बी ने फीमेल कंटेस्टेंट के होंठ पोंछने के बाद पॉकेट में रखा गंदा टिश्यू, बोले- कम मौका मिलता है...
इस सवाल का जवाब देने के लिए मिथलेश ने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया और वह 25 लाख रुपए जीत गया। अगर आपको भी अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं पता था, तो आज लग जाएगा। इसका सही जवाब है फिनलैंड। साल 2010 में फिनलैंड वह पहली कंट्री थी, जिसने अपने नागरिकों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक्सेस का कानूनी अधिकार दिया था।
क्या 50 लाख के सवाल का सही जवाब दे पाएंगे मिथलेश
सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिग बी को मिथलेश अपनी कहानी सुनाते हैं और बताते हैं कि बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद सारी परिवार की जिम्मेदारी उनके कन्धों पर आ गई। वही बचपन से अपने भाई को संभाल रहे हैं। उनका भाई इंग्लिश मीडियम स्कूल में जाना चाहता है और साइकिल मांगता है, लेकिन वह उसकी कोई ख्वाहिश पैसे न होने की वजह से पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
मिथलेश के 25 लाख के सही जवाब के बाद जब अमिताभ बच्चन ने 50 लाख के लिए उनसे 14वां प्रश्न क्या है वह वीडियो में नहीं बताया है। हालांकि, मिथलेश ने 14वें प्रश्न का जवाब लॉक कर दिया है। अब मिथलेश 50 लाख जीत पाएंगे या नहीं, इसका पता तो आपको केबीसी के अपकमिंग एपिसोड में चलेगा। इस शो को आप सोनी टीवी (Sony Tv ) पर रात में 9 बजे देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।