Kaun Banega Crorepati 17: सात साल में 7 बार हुआ मिसकैरेज, हॉटसीट पर आई कंटेस्टेंट ने बिग बी से शेयर किया दर्द
KBC 17 कौन बनेगा करोड़पति में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं जिसकी जिंदगी के संघर्ष की स्टोरी लोगों का दिल छू जाती है। हालांकि इस बार बिग बी के सामने हॉटसीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट आई जिन्हें मां बनने के सुख पाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। उनके मिसकैरेज की दर्द भरी कहानी सुनकर बिग बी की आंखें भी नम हो गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन का सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 लगातार लोगों का दिल जीत रहा है। इसकी वजह सिर्फ शो में पूछे जा रहे सवाल और जवाब ही नहीं हैं, बल्कि आम आदमी की कहानी भी है। कई कंटेस्टेंट इस शो में ऐसे आए हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष की कहानी से बिग बी को भी रुला दिया।
हाल ही में अमिताभ बच्चन का सामना ऐसी कंटेस्टेंट से हुआ, जो चेहरे पर मुस्कुराहट लिए अपने गम को छुपाती नजर आईं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीट पर आईं कंटेस्टेंट ने अपनी स्किल्स से तो महानायक को इम्प्रेस किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने बताया कि सात साल की शादी में उनके कितने मिसकैरेज हुए, तो बिग बी भी हैरान रह गए।
बिग बी के सामने हॉटसीट पर आईं कौन सी कंटेस्टेंट?
अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने वाली कंटेस्टेंट का नाम पल्लवी निफाडकर हैं, जो महाराष्ट्र पुणे की रहने वाली हैं। प्री-प्राइमरी टीचर पल्लवी के आत्मविश्वास से अमिताभ काफी खुश हुए और उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह टीचर ही बनना चाहती थीं? तो पल्लवी ने बताया कि वह टीचर से पहले एक इंजीनियर थीं।
"मैं एक इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर हूं और मैं एक दिन में 10 से 15 कम्प्युटर ठीक करती थी। बाद में, हेल्थ इश्यू की वजह से मुझे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी और मैं टीचिंग प्रोफेशन में आई। मेरी सभी हेल्थ प्रॉब्लम प्रेग्नेंसी से जुड़ी हुई थी। हर औरत शादी के बाद चाहती है कि वह मां बने और मुझे कंसीव करने में कोई दिक्कत भी नहीं थी, लेकिन प्रेग्नेंसी बनाए रखा मुश्किल था। सात साल की शादी में मेरे 7 मिसकैरेज हुए। कई बार मेरा होने वाला बच्चा छह महीने सर्वाइव कर गया, लेकिन उसके बाद मुझे कॉम्प्लिकेशन के कारण अस्पताल में एडमिट होना पड़ा"।
यह भी पढ़ें- केबीसी 17 की हॉट सीट पर छाईं ‘रोबोटिक्स क्वीन’ मानसी शर्मा, दिखाया अपना ‘बसंती रोबोट’; जीते 25 लाख
हमें अपना बच्चा अबॉर्ट करवाना पड़ा
मां बनने के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए पल्लवी ने आगे कहा, "एक बार ऐसा हुआ कि सुबह डॉक्टर ने मुझे कहा कि मेरे बच्चे की हार्टबीट सुनाई दे रही है, सबकुछ ठीक है, लेकिन शाम को उन्होंने मुझे कह दिया कि बच्चा अबॉर्ट करवाना पड़ेगा। इस कारण कई बार मेरी जिंदगी रिस्क पर आ गई और डॉक्टर ने मेरे पति से सहमति फॉर्म भी भरवाया। उन्होंने बस मुझसे यही कहा कि हमारे पास सुरक्षित आना"।
कंटेस्टेंट ने ये भी बताया कि जब उनका बेबी नहीं हो रहा था, तो हसबैंड-वाइफ ने बच्चा गोद लेने का निर्णय लिया। उन्होंने एक बेबी गर्ल को गोद लिया। उस बच्ची के आते ही पल्लवी की गोद दोबारा भरी और उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिससे उनकी ये खुशियां दोगुनी हो गई। हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से ये गुजारिश भी की कि वह एक बार उनकी बेटी को जरूर बुलाए, जिसे बिग बी ने खुशी-खुशी स्वीकार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।