Move to Jagran APP

KBC 16 में पूछा गया रणबीर कपूर की Animal से ये आसान सा सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati 16) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस शो में भाग लेने के लिए अभी तक चार सवाल पूछे जा चुके हैं। अब 1 मई के लिए पांचवां सवाल भी आ गया है। ये सवाल पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म Animal पर आधारित है। जानिए फिल्म पर क्या सवाल किया गया है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Tue, 30 Apr 2024 10:13 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 10:13 PM (IST)
केबीसी 16 में पूछा गया एनिमल से जुड़ा ये सवाल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaun Banega Crorepati 16: टीवी का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति आगामी सीजन 16 के साथ वापसी करने जा रहा है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। अभी तक रजिस्ट्रेशन के लिए चार सवाल पूछ लिए गए हैं। अब बारी पांचवे सवाल की है।

loksabha election banner

केबीसी 16 (KBC 16) का पांचवां सवाल ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल (Animal) पर आधारित है। होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस फिल्म से जुड़ा इतना आसान सवाल पूछा कि कोई भी सिनेमा लवर इसका जवाब दे सकता है।

सोनी टीवी (Sony TV) ने केबीसी 16 (KBC 16 Promo) का अगला प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें ज्ञान की परिभाषा बताते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी ने कहा, "जैसे हवा-पानी लोगों में भेदभाव नहीं करता है, वैसे ज्ञान भी किसी में भेदभाव नहीं करता है। ज्ञान आपको मान सम्मान दिला सकता है।" इसके बाद अमिताभ बच्चन पांचवे सवाल पूछते हैं।

एनिमल मूवी से जुड़ा केबीसी 16 का सवाल

हिंदी फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है?

ऑप्शन हैं...

A- देखना

B- स्वाद लेना

C- सूंघना

D- बोलना

रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए इस सवाल का जवाब 1 मई रात 9 बजे से पहले देना है।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

लोकसभा चुनाव से जुड़ा चौथा सवाल 

अमिताभ बच्चन ने 30 अप्रैल को पांचवें के साथ-साथ चौथा सवाल भी पूछा, जो लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) से जुड़ा हुआ है। सवाल है...

18वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

ऑप्शन हैं...

A- 2 साल  

B- 25 साल

C- 30 साल

D- 35 साल

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

खेल जगत से जुड़ा तीसरा सवाल

बीते दिन केबीसी 16 के लिए तीसरा सवाल खेल जगत से जुड़ा पूछा गया था। यह सवाल IPL को लेकर था। सवाल था...

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?

ऑप्शन हैं...

A- लिएंडर पेस

B- सोमदेव देववर्मन

C- रामकुमार रामनाथन

D- रोहन बोपन्ना

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर और आगरा से जुड़ा है KBC 16 का ये सवाल, 'करोड़पति' बनने के लिए क्या आपको पता है इसका सही जवाब?

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

केबीसी 16 का रजिस्ट्रेशन WhatsApp और SMS दोनों के जरिए किया जा सकता है। WhatsApp से रजिस्ट्रेशन के लिए KBC लिखकर और 8591975331 पर भेज दीजिए। SMS के लिए KBC लिखकर जवाब (A/B/C/D) आपकी उम्र आपका लिंग (M/F/O) और 5667711 पर भेज दीजिए।

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan बिना ब्रेक 8-8 घंटे कर रहे हैं काम, कार में बैठ करना पड़ा लंच, तो छलका बिग बी का दर्द!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.