KBC 16: कस लीजिए कमर, आ गया 'कौन बनेगा करोड़पति' का तीसरा सवाल, खेल जगत से जुड़ा है ये दिलचस्प प्रश्न
KBC 16 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) के तीसरे सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है। अगर आप भी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना संजो रहे हैं तो बिना देर किए फटाफट इस सवाल का जवाब दे डालिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन एक बार फिर आम आदमी के सपने पूरे करने लौट रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन 16 का आगाज हो चुका है। KBC 16 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति 16 के तीसरे सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है। अगर आप भी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना संजो रहे हैं, तो बिना देर किए फटाफट इस सवाल का जवाब दे डालिए।
कौन बनेगा करोड़पति 16 में शामिल होने के लिए अब तक दो सवाल पूछे जा चुके हैं। इनमें पहला सवाल राजनीति और दूसरा जीआई टैग को लेकर पूछा गया था। वहीं, अब तीसरा सवाल खेल जगत से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan बिना ब्रेक 8-8 घंटे कर रहे हैं काम, कार में बैठ करना पड़ा लंच, तो छलका बिग बी का दर्द!
क्या है KBC 16 का तीसरा सवाल ?
कौन बनेगा करोड़पति 16 के मेकर्स में शामिल सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़े तीसरे सवाल को जारी कर दिया है। जिसका जवाब सोमवार यानी 29 अप्रैल रात 9 बजे से पहले चैनल को भेजना है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं कौन बनेगा करोड़पति 16 रजिस्ट्रेशन की तीसरा सवाल...
सवाल: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?
ये रहे तीसरे सवाल के ऑप्शन्स-
A) लिएंडर पेस
B) सोमदेव देववर्मन
C) रामकुमार रामनाथन
D) रोहन बोपन्ना
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति 16 रजिस्ट्रेशन के बाकी दो सवालों की बात करें, तो पहला प्रश्न था-
सवाल: उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है।
सही जवाब: ऑप्शन D- दरी
कौन बनेगा करोड़पति 16 रजिस्ट्रेशन का दूसरा सवाल था-
सवाल: श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?
सही जवाब: ऑप्शन D- बिहार
यह भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ फिर लौटने को तैयार, इस दिन से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन
कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप और एसएमएस दोनों के जरिए किया जा सकता है। व्हाट्सएप से रजिस्ट्रेशन के लिए लिखिए- KBC और 8591975331 पर भेज दीजिए। एसएमएस के लिए लिखें- KBC

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।