Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati 14: राजू श्रीवास्तव को याद करने के लिए परिवार ने अमिताभ बच्चन का किया आभार व्यक्त

    Kaun Banega Crorepati 14 राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में 1 महीने तक लाइफ सपोर्ट पर थे। इसके बाद उनका निधन हो गया। उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय कार्डिएक अरेस्ट आया था। वह एक महीने कोमा में थे।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 06:27 PM (IST)
    Hero Image
    Kaun Banega Crorepati 14: राजू श्रीवास्तव के परिवार ने अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14: अभिनेता अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 14 होस्ट कर रहे हैं। इस बीच राजू श्रीवास्तव के परिवार ने अमिताभ बच्चन के लिए एक थैंक यू नोट लिखा है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि इस शो में चौथी बार राजू श्रीवास्तव को याद किया गया है। राजू श्रीवास्तव हास्य कलाकार थे और इसी वर्ष उनका जिम में वर्कआउट करने के दौरान कार्डियक अरेस्ट आने के चलते अस्पताल में 1 महीने कोमा में रहने के बाद निधन हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू श्रीवास्तव के परिवार ने अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है

    अब इंस्टाग्राम पर परिवार ने अमिताभ बच्चन और केबीसी की टीम का दिवंगत अभिनेता को याद करने के लिए आभार व्यक्त किया है। इसके साथ उन्होंने एक फोटो शेयर किया है। इसमें अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर प्रश्न पूछ रहे हैं। इसमें राजू श्रीवास्तव से जुड़ा प्रश्न पूछते हुए देखा जा सकता है। प्रश्न में लिखा है, 'सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिनका सितंबर 2022 में निधन हो गया, हम किस नाम नाम से जानते हैं।' इसके साथ चार ऑप्शन दिए गए हैं। भानु श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव।' राजू श्रीवास्तव का इसी वर्ष सितंबर में निधन हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने खाली बोतल के साथ दिया बोल्ड पोज, ट्रोल्स ने कहा- ऋषभ पंत और यह दोनों फ्लॉप है

    'अमिताभ बच्चन जी के आभारी हैं'

    राजू श्रीवास्तव के परिवार के लोगों ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हम आदरणीय अमिताभ बच्चन जी के आभारी हैं। उन्होंने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने क्विज के माध्यम से हमारे पिता को याद किया है। कौन बनेगा करोड़पति में यह चौथी बार है, जब इस प्रकार का प्रश्न शो में पूछा गया है। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।'

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan जिम के बाहर मीडिया को देख मुंह छिपाती आईं नजर, ट्रोल्स ने पूछा- अब ये क्या नया ड्रामा है

    राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने अमिताभ बच्चन के लिए एक नोट लिखा था

    इसके पहले राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने अमिताभ बच्चन के लिए एक नोट लिखा था। उन्होंने अमिताभ बच्चन और अपने पिता राजू श्रीवास्तव की कई तस्वीरें शेयर की थी। इसमें लिखा था, 'मैं श्री अमिताभ बच्चन की आभारी हूं। उन्होंने हमारे कठिन समय में साथ दिया। आपका आशीर्वाद हमें शक्ति और साहस प्रदान करता है। इसे हम हमेशा याद रखेंगे। आप मेरे पिता के आइकॉन रहे हैं। वह आपको अपना गुरु मानते थे। पहली बार जब पिता ने आपको स्क्रीन पर देखा, तबसे आपके साथ जुड़े रहे। वह आपको फॉलो करते थे। उन्होंने आपका नंबर फोन में गुरुजी के नाम से सेव कर रखा था। जब अस्पताल में वे कोमा में थे और आपकी बात उन्होंने सुनी। उन्होंने रिएक्ट किया। इससे पता चलता है कि आप उनके लिए कितने खास थे। मैं और मेरा परिवार आपको नमन करता है।'