Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 में हाउसवाइफ करेगी साढ़े 7 करोड़ रुपये के प्रश्न का सामना, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 05:12 PM (IST)

    Kaun Banega Crorepati 14 कविता चावला से जब बात की गई तब उन्होंने काफी उत्साह भी जतायाl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके जीवन को बदलने वाला क्षण है और वह इतिहास रचना चाहती हैंl

    Hero Image
    Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 में साढ़े सात करोड़ का प्रश्न पूछा जाने वाला हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 के इस सीजन में कविता चावला पहली करोड़पति बनी हैl वह एक हाउसवाइफ हैl अब वह साढ़े 7 करोड़ के प्रश्न का सामना करने जा रहीं हैl उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह इतिहास रचना चाहती हैंl कौन बनेगा करोड़पति का यह एपिसोड मंगलवार 20 सितंबर को प्रसारित होगाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor Photos: खुशी कपूर में बॉडीकॉन ड्रेस में कराया हॉट फोटोशूट, फैंस ने कहा, स्वीट स्वीट, म्याऊं..'

    कविता चावला केबीसी 14 में यह प्रश्न खेलती नजर आ रहीं है

    कविता चावला अमिताभ बच्चन के साथ यह प्रश्न खेलती नजर आ रहीं हैl कौन बनेगा करोड़पति 14 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है जो कि कोल्हापुर की रहने वाली कविता चावला हैl वह एक हाउसवाइफ है और वह 1 करोड़ रुपये जीत चुकी हैl अब वह कौन बनेगा करोड़पति में साढ़े 7 करोड़ रुपये के प्रश्न का सामना करने के लिए तैयार हैl

    यह भी पढ़ें: Chandigarh University MMS Leaked: सोनू सूद ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक कांड पर कहा, 'बहनों के साथ..'

    कविता चावला ने अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए लंबा इंतजार किया है

    कविता चावला ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए उन्होंने 21 वर्षों का लंबा इंतजार किया हैl अमिताभ बच्चन से मिलने के बारे में कविता चावला कहती है, 'अमिताभ बच्चन बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैंl वह प्रतियोगियों को अच्छा महसूस करवाते हैंl मैं उनके साथ खुलकर बात करती हूंl मेरे उनके साथ बहुत ही शानदार अनुभव हैl'

    कविता चावला ने कहा, 'साढ़े 7 करोड़ रुपये के प्रश्न का सामना करने को लेकर दबाव है'

    कविता चावला ने यह भी कहा, 'मुझ पर साढ़े 7 करोड़ रुपये के प्रश्न को का सामना करने को लेकर थोड़ा दबाव है लेकिन मैं खुश हूं कि मैं पहली महिला हूं इस सीजन की, जिसे साढ़े 7 करोड़ रुपये के प्रश्न का सामना करने का अवसर मिल रहा हैl मुझमें बहुत उत्साह भी है और मैं इस प्रश्न को उत्तर देने का प्रयास करूंगीl मेरा सपना है कि मैं साढ़े 7 करोड़ रुपये जीत लूं और इतिहास रचूंl आगे देखते क्या होता हैl'

    comedy show banner
    comedy show banner