Khushi Kapoor Photos: खुशी कपूर में बॉडीकॉन ड्रेस में कराया हॉट फोटोशूट, फैंस ने कहा, स्वीट स्वीट, म्याऊं..'
Khushi Kapoor Bold Photos खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा आ सकता हैl वहह काफी हॉट लग रहीं हैl खुशी कपूर जल्द फिल्मों में भी नजर आनेवाली हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Khushi Kapoor Photos: खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें बॉडीकॉन ड्रेस में बोल्ड अंदाज में पोज करते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने एक खूबसूरत बैग भी ले रखा है और वह सीढ़ियों पर बैठकर पोज दे रही हैंl इसकी बात की फोटो में उन्होंने एक दोस्त के साथ पोज दिया हैl दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती हुईं नजर आ रही हैंl उनके पीछे एक पेड़ और उस पर लगी लाइटिंग भी नजर आ रही हैंl
यह भी पढ़ें: Chandigarh University MMS Leaked: सोनू सूद ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक कांड पर कहा, 'बहनों के साथ..'
खुशी कपूर ने तस्वीरें एक इमोजी के साथ शेयर की है
खुशी कपूर ने तस्वीरें एक इमोजी के साथ शेयर की हैl खुशी कपूर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं तस्वीरों पर 4 कमेंट भी किए गए हैंl एक फैन ने तस्वीरों पर 'माई स्वीट स्वीट, म्याऊं म्याऊं' लिखा हैl वहीं एक ने लिखा है, 'खुशीl' वहीं दो लोगों ने दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl
यह भी पढ़ें: Nikki Tamboli Trolled: निक्की तंबोली को बैग के साथ किया गया स्पॉट, ट्रोल ने कहा, 'चंद्रशेखर तिहाड़ में..'
खुशी कपूर जल्द द आर्चीज नामक फिल्म में नजर आएंगी
खुशी कपूर की तस्वीरों को सुहाना खान, जाह्नवी कपूर और सोनम कपूर ने भी लाइक किया हैl खुशी कपूर जल्द द आर्चीज नामक फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की भी अहम भूमिका होगीl इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया हैl
खुशी कपूर जाह्नवी कपूर की बहन है
खुशी कपूर जाह्नवी कपूर की बहन हैl जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती हैंl इसके पहले भी खुशी कपूर ने अपनी हॉट अंदाज में तस्वीरें शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया थाl खुशी कपूर अपनी डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हैl इसके पहले उन्होंने फिल्मों में असिस्ट भी किया हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।