Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Tamboli Trolled: निक्की तंबोली को बैग के साथ किया गया स्पॉट, ट्रोल ने कहा, 'चंद्रशेखर तिहाड़ में..'

    Nikki Tamboli Trolled निक्की तंबोली एक्ट्रेस हैl वह मुंबई में स्पॉट की गई हैl इस अवसर पर उन्होंने एक बैग ले रखा हैl इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा हैl दरअसल ठग सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें एक बैग उपहार में दिया थाl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    Nikki Tamboli Trolled: निक्की तंबोली टीवी एक्ट्रेस हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Nikki Tamboli Brutally Trolled: निक्की तंबोली का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा हैl इसमें निक्की तंबोली को मुंबई में ब्लू कलर की नी हाइ स्किन टाइट ड्रेस पहनकर वॉक करते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि उन्होंने एक स्टाइलिश बैग भी ले रखा हैl उनके बाल खुले हुए हैंl उन्होंने मेकअप कर रखा है और वो कैमरे की ओर देखकर बोल्ड पोज देती हुए नजर आ रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Sunny Leone Bold Photos: सनी लियोनी ने ब्लैक कलर की मोनोकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने कहा, 'स्वीट सनी'

    निक्की तंबोली को बैग को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है

    हालांकि निक्की तंबोली को बैग को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा हैl एक ट्रोलर ने लिखा है, 'चंद्रशेखर वेट कर रहा तिहाड़ में तेराl' एक ने लिखा है, 'यह भी बिकी हुई हैl' एक ने लिखा है, 'अरे यह वहीं बैग तो नहीं है नाl' एक ने लिखा है, 'बधाई हो नए बैग के लिएl' एक ने लिखा है, 'यह भी गई थी तिहाड़ जेल मिलनेl' एक ने लिखा है, 'ईडी को फेस करो झूठे लालची लोगl' एक ने लिखा, 'क्या यह वहीं बैग है जो सुकेश चंद्रशेखर ने इन्हें जेल में जाने के दौरान दिया थाl' एक ने लिखा है, 'दीदी पुलिस पकड़ गई बाहर मत निकलोl' एक ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया बैग हैl'

    यह भी पढ़ें: Prabhas dating Kriti Sanon: 'बाहुबली' प्रभास 'आदिपुरुष' की एक्ट्रेस कृति सेनन को कर रहे हैं डेट? पढ़ें पूरी खबर

    सुकेश चंद्रशेखर मामले में निक्की तंबोली का भी नाम आ रहा है

    गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में निक्की तंबोली का भी नाम आ रहा हैl उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ जेल में मुलाकात की हैl सुकेश ने उन्हें साढ़े ₹3 लाख का बैग उपहार में भी दिया हैl सुकेश चंद्रशेखर पर सवा 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा हैl

    निक्की तंबोली बिग बॉस से हुईं थी फेमस 

    निक्की तंबोली बिग बॉस से फेमस हुईं थीl इसके अलावा उन्होंने कई अन्य रियलिटी शो में भी भाग लिया थाl इसके चलते वह काफी फेमस भी हैंl