Chandigarh University MMS Leaked: सोनू सूद ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक कांड पर कहा, 'बहनों के साथ..'
Chandigarh University MMS Leaked सोनू सूद फिल्म कलाकार हैl उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक कांड पर संज्ञान लिया है और फैंस से अपील की है कि वह लीक हुए एमएमएस को वायरल न करें और बहनों का साथ देंl

नई दिल्ली, जेएनएनl Chandigarh University MMS Leaked: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक कांड सोशल मीडिया पर खबरों में छाया हुआ हैl इस बीच लगातार कई फर्जी एमएमएस भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के नाम पर भेजें जा रहे हैंl अभिनेता सोनू सूद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर संज्ञान लिया है और उन्होंने फैंस से अपील भी की हैl
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं की वीडियो वायरल हो रहीं है
गौरतलब है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कई छात्राओं की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैl इसके बाद मामले में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है और इस मामले के जांच के आदेश भी दिए गए हैंl
Something that happened in Chandigarh University is very unfortunate. It’s time for us to stand with our sisters and set an example of a responsible society. These are testing times for us, not for the victims.
Be responsible 🙏
— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2022
सोनू सूद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है
इस बीच अभिनेता सोनू सूद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैl साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से निवेदन किया है कि वह पीड़ित छात्राओं का साथ देंl उन्होंने ट्वीट किया है, 'जो कुछ भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुआ है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैl यह हमारी बहनों के साथ खड़े होने का समय हैl एक जिम्मेदार सोसाइटी का उदाहरण दीजिएl यह हम सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है ना कि विक्टिम्स के लिएl'
यह भी पढ़ें: Nikki Tamboli Trolled: निक्की तंबोली को बैग के साथ किया गया स्पॉट, ट्रोल ने कहा, 'चंद्रशेखर तिहाड़ में..'
कल से स्कूल फ़ीस नहीं पूछेगा👍 https://t.co/FZ83YxC9wS
— sonu sood (@SonuSood) September 17, 2022
एमएमएम कांड में मुख्य आरोपी एक छात्रा है
इस बीच पंजाब सरकार ने भी मामले के जांच के आदेश दे दिए हैंl यह भी कहा जा रहा है कि इस कांड में मुख्य आरोपी एक छात्रा है जो कि कैंपस के हॉस्टल में ही रहती थीl एसएसपी सोनी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि एक छात्रा ने वीडियो शूट किया और बाद में उसे वायरल किया हैl इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया हैl एसएसपी सोनी ने यह भी कहा कि कोई नया वीडियो वायरल नहीं हुआ है लेकिन आरोपी छात्रा ने अपने खुद के वीडियोज बॉयफ्रेंड को शिमला में भेजे हैंl
Let’s save this Doctors life who’s saved so many lives 🙏 https://t.co/a1HAY0xz6w
— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।