Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14 की पहली करोड़पति कविता चावला कभी दिन का कमाती थीं सिर्फ 20 रुपये, अब इनके ज्ञान की शक्ति से बिग बी भी हैं हैरान

    Amitabh Bachchan discovers power of wisdom while playing with KBC 14 first Crorepati Kavita Chawla केबीसी 14 की कंटेस्टेंट कविता चावला खबरों में छाई हुई हैं। अपने ज्ञान की शक्ति के दम पर वह शो की पहली करोड़पति बन गई हैं जो कभी दिन का 20 रुपये कमाती थीं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    amitabh bachchan discovers power of wisdom while playing with KBC 14 first crorepati kavita chawla, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। amitabh bachchan discovers power of wisdom while playing with KBC 14 first crorepati Kavita Chawla: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' की कंटेस्टेंट कविता चावला की हर जगह चर्चा हो रही है। वह 'केबीसी' के इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं। कविता एक सिंपल हाउस वाइफ हैं और केबीसी के मंच पर आकर उन्होंने एक करोड़ जीतकर एक मिसाल कायम कर दी है। शो के होस्ट और दोस्त अमिताभ बच्चन भी उनकी इस डाउन टू अर्थ नेचर और इंटेलिजेंस से इंप्रेस हो गए और उनकी तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 लाख 20 हजार जीतकर ही हो गई थीं खुश

    7.5 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली कविता चावला 'केबीसी' में 3 लाख 20 हजार जीतकर ही खुश हो गई थीं। जब बिग बी ने उन्हें चेक दिया तो वह बेहद खुश थीं। हैरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आखिर वह इस चेक को पाकर इतनी खुश क्यों हैं।

    बिग बी ने कहा ज्ञान की शक्ति

    बिग बी के सवाल का जवाब देते हुए कविता ने कहा कि एक वक्त था जब वह सिर्फ दिन का 20 रुपये कमाती थीं और अब वह अपनी बुद्धि के दम पर कुछ ही घंटे में इतनी बड़ी धनराशि जीत गई हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप ज्ञान की शक्ति से संपन्न है और आपकी ताकत आपका ज्ञान है।

    8 घंटे काम करके सिर्फ कमाती थीं 20 रुपये

    कविता चावला ने आगे कहा, "आज तक, यह मेरी पहली बड़ी कमाई है जो मुझे अब 'केबीसी' के मंच पर मिली है। मुझे याद है कि एक समय था जब मैं अपनी सिलाई मशीन पर आठ घंटे काम करती थी और इतनी देर काम करने के लिए मुझे केवल दिन के 20 रुपये मिलते थे। 20 रुपये से 3,20,000 रुपये के इस मील के पत्थर तक पहुंचने में मुझे 30 साल लग गए हैं।"

    बता दें कि 45 वर्षीय कविता महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक हाउस वाइफ हैं। शो में उन्होंने बताया कि 'केबीसी' से जीते हुए पैसे वह अपने बेटे की पढ़ाई पर खर्च करेंगी। शो के आने वाले एपिसोड में वह 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब देते हुए नजर आएंगी। (With Inputs IANS) 

    यह भी पढ़ें- KBC 14: कोल्हापुर की कविता चावला बनीं अमिताभ बच्चन के शो की पहली करोड़पति, सालों पहले 'केबीसी' में नहीं मिली थी एंट्री

    Bigg Boss 16: आकांक्षा पुरी 'मीका दी वोटी' जीतने के बाद अब 'बिग बॉस 16' का बनेगी हिस्सा? एक्ट्रेस ने बताया सच