Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: कोल्हापुर की कविता चावला बनीं अमिताभ बच्चन के शो की पहली करोड़पति, सालों पहले 'केबीसी' में नहीं मिली थी एंट्री

    Amitabh Bachchan Quiz Show KBC 14 Get First Crorepati Contestant अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को शुरू हुए लगभग एक महीने हो चुके हैं। शो को अब अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है। इस सीजन में ये बाजी एक महिला कंटेस्टेंट ने मारी है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    Amitabh Bachchan Quiz Show KBC 14 Get First Crorepati Contestant, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Quiz Show KBC 14 Get First Crorepati Contestant Kavita Chawla: सोनी टीवी का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति आम लोगों के सपने पूरा करने का मंच बन गया है। छोटी-सी सैलरी में लखपति और करोड़पति बनने का सपना देखने वाले तमाम देशवासी शो में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। प्राइज मनी के अलावा कई बार कंटेस्टेंट्स अमिताभ बच्चन से मिलकर भी खुश हो जाते हैं। शो में अब तक कई दिलचस्प खिलाड़ी बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठ चुके हैं लेकिन, अब कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है और इस बार बाजी एक महिला कंटेस्टेंट ने मारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कविता चावला बनी पहली करोड़पति

    महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली कविता चावला ने शो के हालिया एपिसोड में एक करोड़ रुपये अपने नाम किए। कौन बनेगा करोड़पति का यह एपिसोड आने वाले सोमवार या मंगलवार को टेलीकास्ट किया जाएगा।

    लगातार की कोशिश

    कविता चावला इससे पहले भी कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनी थीं लेकिन, हॉट सीट पर बैठने का मौका उन्हें नहीं मिल पाया था। कविता ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी। किस्मत ने भी उनका साथ दिया और वे न सिर्फ शो का हिस्सा बनी बल्कि, 1 करोड़ रुपये भी जीते। केबीसी 14 में कविता अपने बेटे के साथ आई थीं।

    अमिताभ बच्चन ने की तारीफ

    केबीसी में अब तक कई महिला कंटेस्टेंट करोड़पति बन चुकी हैं। सीजन 14 में एक बार फिर किसी महिला द्वारा एक करोड़ जीतने पर बिग बी ने भी खुशी जाहिर की। अमिताभ और कविता दोनों ने मिलकर एक बेहतरीन एपिसोड शूट किया।

    7 करोड़ जीत पाएंगी कविता?

    कविता शो में एक करोड़ जीत चुकी हैं लेकिन, क्या वे 7 करोड़ जीत पाईं या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बता दें कि 1 करोड़ के बाद अगर कंटेस्टेंट 7 करोड़ के सवाल का गलत जवाब देता है तो प्राइज मनी सीधा घटकर 75 लाख हो जाती है और पिछले सीजन में तो 7 करोड़ का पड़ाव पार न कर पाने पर जीती हुई धनराशि 3 लाख तक पहुंच जाती थी।  

    यह भी पढ़ें- KBC 14: बिहार की रजनी मिश्रा को 75 लाख के सवाल पर करना पड़ा क्विट, बंदरों से जुड़े इस प्रश्न का क्या आपको पता है सही जवाब?

    चेतना पांडे ने गोल्डन ड्रेस में फ्लॉन्ट किया सेक्सी फिगर