Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: आकांक्षा पुरी 'मीका दी वोटी' जीतने के बाद अब 'बिग बॉस 16' का बनेगी हिस्सा? एक्ट्रेस ने बताया सच

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 07:10 PM (IST)

    Akanksha Puri Entry In Bigg Boss 16 ? कुछ दिनों पहले ही स्वयंवर मीका दी वोटी जीतने वाली एक्ट्रेस आकंक्षा पुरी को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह अब बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनने वाली हैं।

    Hero Image
    Akanksha Puri Entry In Bigg Boss 16?, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akanksha Puri Entry In Bigg Boss 16? टीवी का विवादित शो 'बिग बॉस' एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी की तैयारी कर रहा है। हाल ही में बिग बॉस 16 का पहला प्रोमो शेयर किया गया था। इसके बाद से कई बड़े स्टार्स के इस रियलिटी शो में शामिल होने की खबरें आ चुकी हैं। कुछ सेलेब्स ने तो शो में अपनी एंट्री को कंफर्म भी कर दिया है। इस बीच आकांक्षा पुरी के शो में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। जिस पर एक्ट्रेस ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और 'बिग बॉस 16' में अपनी एंट्री का सच बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत चुकी हैं 'मीका दी वोटी' शो  

    आकांक्षा पुरी हाल ही में खत्म हुए शो 'मीका दी वोटी' की विनर बनी थीं। उन्होंने शो के बीच में वाइल्डकार्ड एंट्री बनकर हिस्सा लिया था और देशभर से आई कई कंटेस्टेंट्स को हराकर शो की विजेती बनी थीं। हालांकि, स्वयंवर जीतने के बाद आकांक्षा और मीका सिंह ने शादी तो नहीं की, लेकिन रिंग सेरेमनी की थी। 'मीका दी वोटी' जीतने के बाद से आकांक्षा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं ऐसे में वह 'बिग बॉस' जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा भी बन सकती हैं।

    'बिग बॉस 16' में आएंगी नजर?

    आकांक्षा पुरी को 'बिग बॉस' के पिछले सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अपने एक प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण उन्होंने मना कर दिया था। अब एक्ट्रेस शो में इस साल नजर आएंगी या नहीं इस पर उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं इस साल यह शो नहीं कर रही हूं। मुझे शो की तरफ से कोई कॉल भी नहीं आई है। पिछले सीजन में मुझे अप्रोच किया गया था, लेकिन मैं टीवी शो करने में बिजी थी इसलिए मैंने वो ऑफर ठुकरा दिया था।" बता दें कि आकांक्षा पुरी बिग बॉस में अब तक कई बार नजर आ चुकी हैं, लेकिन कंटेस्टेंट बनकर नहीं, बल्कि गेस्ट और चैलेंजर बनकर।   

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 12: सेमी फिनाले में इन दो कंटेस्टेंट की मनमानी से बौखलाए रोहित शेट्टी, कहा- 'शो का नाम डूबा दिया...'

    Khatron Ke Khiladi 12 फिनाले से पहले जन्नत जुबैर यूं घूमती हुई आईं नजर, ब्लैक आउटफिट में विनर वाला दिया पोज