Move to Jagran APP

Khatron Ke Khiladi 10: Karishma Tanna और Karan Patel समेत ये कंटेस्टेंट हुए बुल्गारिया रवाना

खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन के लिए सभी कंटेस्टेंट बुल्गारिया के लिए रवाना हो चुके हैं । इस बात की जानकारी टी वी एक्टर शिविन नायर ने अपने इंस्टा पोस्ट के माध्यम से दी है।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Thu, 01 Aug 2019 04:05 PM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 04:05 PM (IST)
Khatron Ke Khiladi 10: Karishma Tanna और Karan Patel समेत ये कंटेस्टेंट हुए बुल्गारिया रवाना
Khatron Ke Khiladi 10: Karishma Tanna और Karan Patel समेत ये कंटेस्टेंट हुए बुल्गारिया रवाना

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न के खतरों से भरे फैमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 10वे सीजन की शुरुआत जनवरी 2020 से होने वाली है। इस शो की शूटिंग के लिए सभी कंटेस्टेंट बुल्गारिया के लिए रवाना हो चुके हैं। आपको बताते हैं कि इस बार शो में कौन से सेलेब्स खतरों से खेलते नज़र आने वाले हैं।

loksabha election banner

1.करिश्मा तन्ना- टेलीविज़न और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पहले कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। रियलिटी शो की बात करें तो करिश्मा इससे पहले बिग बॉस, नच बलिए, कॉमेडी सर्कस, जरा नचके दिखा, जोर का झटका और झलक दिखला जा में भी कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं।

2.शिविन नाय़र- ‘सुरवीन गुग्गल’ टीवी शो से एक्टिंग डेब्यू करने वाले शिविन पहली बार किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : ‘ये हैं मोहब्बतें’ के फैंस को लगेगा झटका, लीड रोल करण पटेल को किया जाएगा शो से रिप्लेस

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

✈️ Bulgaria 🇧🇬.... #khatronkekhiladi 😇❤️💪🏻 . . @shivin7 @balrajsyal @tejasswiprakash @mymalishka @amrutakhanvilkar @karishmaktanna @karan9198 @dharmesh0011 @ranichatterjeeofficial

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

3.करन पटेल- ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल फेम करन पटेल नच बलिए, किचन चैंपियन जैसे कई और रियलिटी का हिस्सा रह चुकें हैं।

4.आर जे मलिष्का- इंडिया की पापुलर रेडियो जॉकी मलिष्का अपनी आवाज़ से सबको दीवाना बना चुकी हैं। अब ये खतरों के खिलाड़ी में नज़र आएंगी।

5.बलराज सयाल- फैमस कॉमेडियन बलराज सयाल भी बुल्गारिया के लिए रवाना हो चुके हैं। देखना होगा कि बलराज इस खेल में किस तरह अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते हैं।

6.तेजस्वी प्रकाश- ‘स्वरागिनी’, ‘पहरेदार पिया की’ और कर्ण संगिनी’ सीरियल्स के बाद अब तेजस्वी खतरों के शो में नजर आने वाली हैं।

7.रानी चटर्जी- भोजपुरी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली रानी चटर्जी खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

 यह भी पढ़ें :टीवी एक्ट्रेस Divyanka Tripathi का ऐसा ट्रासंफॉर्मेशन देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Bulgaria #khatrokekhiladi #10 ❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इन कंटेस्टेंट के अलावा कई और हस्तियां हैं जिनके नामों पर मोहर लग चुकी है। ये सेलेब्स भी खतरों से भरे इस शो का हिस्सा होने वाले हैं।

8.धर्मेश डी- डांस रियलिटी शो के बाद एबीसीडी जैसी फिल्म में नजर आने वाले कोरियोग्राफर धर्मेश इस शो में खतरों से खेलते नज़र आने वाले हैं।

9.अमृता खानविलकर- टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं अमृता रोहित शेट्टी के शो में नजर आने वाली हैं।

10. करन टक्कर- कई सारे रियलिटी शो, सीरियल्स और फिल्म रब ने बना दी जोड़ी फिल्म में नज़र आए करन अब इस शो में भी अपना जादू चलाने वाले हैं।

11.अदा खान- टेलीविजन एक्ट्रेस अदा खान नें ‘नागिन’ सीरियल से काफी फेम हासिल किया था। खतरों के खिलाड़ी से पहले अदा कई हिंदी सीरियल्स और रियलीटी शो में नज़र आ चुकी हैं।

12.कविता कौशिक- अपने बोल्ड अंदाज से पहचान बनाने वाली कविता कौशिक ने एफआईआर सीरियल से अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। अब ये जल्द ही खतरों- के खेल में नज़र आने वाली हैं।

12.पूजा बनर्जी- ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग की बहन का रोल निभाने वाली पूजा बनर्जी भी इस खतरों के खेल में इस साल नज़र आने वाली हैं।

14.सुकृति कांडपाल- ‘दिल मिल गए’ औऱ ‘प्यार की एक नई कहानी’ से फेम पाने वाली सुकृति भी इस शो का हिस्सा होने वाली हैं। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.