Karan Kundrra Trolled: 12 साल की रीवा अरोड़ा के साथ रोमांस करने पर करण हुए ट्रोल, 'उरी' में कर चुकी हैं काम
Karan Kundrra gets brutally trolled romancing 12-year-old Riva Arora सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा अपने एक वायरल वीडियो को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। वीडियो में वह 12 साल की एक्ट्रेस संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Kundrra gets brutally trolled romancing 12-year-old Riva Arora: करण कुंद्रा टीवी के बेहद पॉपुलर स्टार्स में गिने जाते हैं। बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग दोगुनी हो गई। एक्टर से जुड़ी कोई भी बात हो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है। एक बार फिर करण कुंद्रा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन इस बार वह बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। 38 साल के करण कुंद्रा 12 साल की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने की वजह से फैंस के गुस्से का शिकार हो गए हैं।
यह भी पढे़ं- Bigg Boss 16: आखिरकार अंकित गुप्ता ने कह दी दिल की बात, शर्म से लाल हुईं प्रियंका चाहर, शो में बनी एक और जोड़ी
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में कर चुकी हैं काम
दरअसल, करण कुंद्रा रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में ऐसे कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक म्यूजिक वीडियो में करण 12 साल की रीवा अरोड़ा के साथ नजर आ रहे हैं। करण का इतनी छोटी एक्ट्रेस के साथ वीडियो में रोमांस करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वह ट्रोलिंग का शिकार हो गए। रीवा अरोड़ा फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम कर चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने विक्की कौशल की नन्ही भांजी का किरदार निभाया था।
ट्विटर पर आए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "यह बेहद खराब है, मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति रीवा अरोड़ा के साथ इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप रील बना रहे हैं। वह सिर्फ 12 साल की हैं और करण 38 साल के हैं।"
It gets worse… here’s a current video that went viral in the media of #KaranKundrra and some other guy doing a “relationship reel” on Instagram with #rivaarora this is vile because SHE IS 12!! HE IS 38! 🤮🤢
Look at the big heels they put her in to make her taller 😳 pic.twitter.com/lxUhuibs0S
— Maha (@MahaAliRehman) October 18, 2022
एक और यूजर ने कहा, "उस लड़की का नाम है रीवा अरोड़ा। करण कुंद्रा के साथ वायरल एक म्यूजिक वीडियो में देखा। ये तो वाहियाद है। वह सिर्फ 12 साल की है।"
यह भी पढ़ें- Pathaan Teaser: शाह रुख खान के बर्थडे पर रिलीज होगा 'पठान' का टीजर? खुशी से झूम उठे फैंस
एक अन्य यूजर ने कहा, "करण कुंद्रा 38 साल के हैं और दूसर एक्ट भी 20 साल से ज्यादा का लग रहा है। रीवा अरोड़ा (उरी की बाल कलाकार) अभी सिर्फ 12 साल की हैं। यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। उसके माता-पिता भी इसका हिस्सा हैं।"
Yikes 🤮🤮🤮🤮
Karan kundra is 38 years old and other actor also looks like more than 20 years old. Riva arora(the child actor from URI) is just 12 years old. This video is posted on her Instagram. Her parents are also part of this.@KanoongoPriyank @sharmarekha pic.twitter.com/V8EhVRg56T
— पांडेय जी పాండే జి ಪಾಂಡೆ ಜಿ (@me_as_pm) October 13, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।