Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: आखिरकार अंकित गुप्ता ने कह दी दिल की बात, शर्म से लाल हुईं प्रियंका चाहर, शो में बनी एक और जोड़ी

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 09:27 PM (IST)

    Ankit Gupta-Priyanka Choudhary confess feelings for each other during cute fight in Bigg Boss 16 बिग बॉस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का शो से एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक-दूसरे से अपनी दिल की बात कह रहे हैं।

    Hero Image
    Ankit Gupta-Priyanka Choudhary confess feelings for each other during cute fight, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ankit Gupta-Priyanka Choudhary confess feelings for each other during cute fight in Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की शुरुआत से ही अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों साथ में टीवी शो 'उडारियां' में काम कर चुके हैं, ऐसे में दोनों की जोड़ी फैंस शो के पहले से देखते आए हैं। बिग बॉस में भी प्रियंका हमेशा अंकित को सपोर्ट करती रही हैं। कई बार तो अंकित की ओर उनका झुकाव फैंस ने साफ देखा है। अब शो से दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहली बार अंकित गुप्ता अपनी दिल की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: इस खास शख्स के कहने पर Double XL में काम करने के लिए माने थे शिखर धवन, हुमा से है खास नाता

    नोक-झोक यूं बदली प्यार में

    बिग बॉस 16 के इस वीडियो में अंकित और प्रियंका गार्डन एरिया में बैठे हुए हैं। दोनों के बीच बहस हो रही हैं, लेकिन ये गुस्से वाली नहीं प्यार भरी नोक-झोक है। प्रियंका शिकायत करते हुए अंकित से कहती हैं, "इसको हमेशा अकेले रहना होता है। मैं तेरे को गलत नहीं कह रही हू्ं, ये मेरा प्रॉब्लम है कि मैं यह चाहती हूं कि तू हमेशा मेरे साथ रहे। मैं तेरे केस में बहुत इमोशनल हो जाती हूं। मैं तुझ पर हक जताने लगती हूं। मैं जानती हूं ये गलत है, आप किसी पर हक नहीं जता सकते। हर जगह मैं गलत हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अंकित ने कही दिल की बात 

    प्रियंका के इतने कहते ही अंकित के दिल की बात भी आखिरकार उनके जुबान पर आ जाती है। पहले तो वह गुस्से में लाल प्रियंका को मनाने की कोशिश करते हैं और उनका हाथ पकड़ने की भी कोशिश करते हैं। प्रियंका अंकित से फिर कहती हैं, "मैं ही हमेशा तेरे लिए खड़ी होती हूं, मुझे तू चाहिए होता है। ठीक है अभी हम साथ में हैं, हो सकता तुझे मेरे साथ खड़ा होना पड़ता हो शो की वजह से।" इस पर अंकित कहते हैं, "तुम अटैच हो तो मैं भी अटैच हूं और मैं जब भी तुम्हारे साथ खड़ा हुआ हूं वो कोई मजबूरी नहीं हैं, वह मेरी पसंद है।"  

    यह भी पढ़ें- Diwali 2022: कटरीना-विक्की और रणबीर-आलिया समेत इन सेलेब्स की होगी शादी के बाद पहली दिवाली, यादगार बनेगा हर पल