Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022: शादी के बाद पहली दिवाली मनाएंगे कटरीना-विक्की और रणबीर-आलिया समेत ये सेलेब्रिटीज

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 03:20 PM (IST)

    Bollywood couples who will celebrate first Diwali in 2022 बॉलीवुड में इस बार कई सेलेब्स की दिवाली बेहद खास होने वाली है क्योंकि शादी के बाद वह एक कपल को रूप में अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Bollywood couples who will celebrate first Diwali in 2022, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood couples who will celebrate first Diwali in 2022: दिवाली का त्योहार वैसे तो सभी के लिए स्पेशल होता है, चाहे आम इंसान हो या सेलेब्रिटी, मगर उस वक्त इसकी अहमियत बढ़ जाती है, जब अपने किसी पार्टनर के साथ मनाया जाए। बॉलीवुड में इस साल ऐसे कई कपल्स हैं, जो शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। आइए, आपको बताते हैं, बॉलीवुड के कौन से शादीशुदा जोड़े पहली दिवाली मनाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढें- Mouni Roy Photos: 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता देख बदला मौनी रॉय का एटीट्यूड, बॉस लेडी बन फैंस को किया परेशान

    कटरीना कैफ- विक्की कौशल

    इस लिस्ट में सबसे पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल आते हैं। दोनों ने बीते साल दिसंबर में गुपचुप तरीके से राजस्थान में शादी रचाई थी। हाल ही में इस प्यारे जोड़े ने अपनी पहला करवा चौथ भी सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब विक्की और कटरीना अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। विक्की एक पंजाबी फैमिली से आते हैं, तो ऐसे में दोनों का सेलिब्रेशन भी स्पेशल होने वाली है।

    रणबीर कपूर- आलिया भट्ट

    बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में रणबीर और आलिया भी शुमार हैं। पांच सालों के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने इस साल 14 अप्रैल को शादी कर ली। अब आलिया प्रेग्नेंट हैं और कुछ ही हफ्तों में बच्चे को जन्म भी देने वाली हैं। ऐसे में ये दिवाली रणबीर, आलिया समेत उनकी पूरी फैमिली के लिए खास होने वाली है।

    मौनी रॉय- सूरज नांबियार

    मौनी रॉय के लिए यह साल ढेर सारी खुशियां लेकर आया। सिर्फ पर्सनल ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी उनके लिए लकी रहा। इस साल मौनी ने बॉलीवुड में फिल्म ब्रह्मास्त्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हाल ही में मौनी ने अपनी पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया था। अब वह पति सूरज नांबियार के साथ एक कपल के तौर पर पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगी।

    ऋचा चड्ढा- अली फजल

    फुकरे स्टार ऋचा चड्ढा और अली फजल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने दिल्ली में अपने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से शादी की। अब ऋचा और अली शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे।

    राजकुमार राव- पत्रलेखा

    राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक-दूसरे को 11 सालों तक डेट किया और फिर बीते साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों जल्द साथ में अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे।  

    यह भी पढ़ें- Diwali 2022: अंकिता लोखंडे से मौनी रॉय तक, शादी के बाद पहली बार पार्टनर संग दिवाली मनाएंगे ये TV स्टार्स