Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022: अंकिता लोखंडे से मौनी रॉय तक, शादी के बाद पहली बार पार्टनर संग दिवाली मनाएंगे ये TV स्टार्स

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 02:38 PM (IST)

    TV couples celebrating first Diwali after marriage in 2022 अंकिता लोखंडे से लेकर विक्रांत मैसी तक इस साल टीवी के कई स्टार्स शादी के बंधन में बंधे हैं जो अब 24 अक्टूबर को पार्टनर संग शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे।

    Hero Image
    TV couples celebrating first Diwali after marriage in 2022, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। TV couples celebrating first Diwali after marriage in 2022: दिवाली की धूमधाम शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड में भी इसका सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। पार्टियां हो रही हैं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंच रही हैं, लेकिन इस साल का त्योहार उन कपल्स के लिए बेहद खास है, जो शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें टीवी के कई स्टार्स भी शामिल हैं, जो कुछ महीनों पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं। इनके फैंस भी अपने फेवरेट स्टार की स्पेशल दिवाली की झलक देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। आइए, बताते हैं इस बार टीवी के कौन-से स्टार्स अपने लाइफ पार्टनर संग पहली दिवाली मनाने जा रहे हैं...

    अंकिता लोखंडे- विक्की जैन

    बीते साल दिसंबर में पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन संग धूमधाम से शादी की थी। दोनों के शादी की चर्चा महीनों तक मीडिया में छाई रही थी। अब 24 अक्टूबर को दोनों शादी के बाद अपनी पहली दिवाली साथ मनाएंगे।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

    शीतल ठाकुर- विक्रांत मैसी

    बालिका वधू फेम विक्रांत मैसी भी उन स्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने इस साल शादी की है। विक्रांत ने 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग पहले कोर्ट मैरिज की थी, इसके बाद दोनों ने हिमाचल प्रदेश में हिंदू रीति रिवाजों से शादी की।

    मोहित रैना- अदिति शर्मा

    देवों के देव महादेव से घर-घर में पहचान पाने वाले मोहित रैना ने इस साल जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा संग शादी की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी और सिर्फ कुछ करीबी ही शामिल हुए थे। अब दोनों जल्द अपनी पहली दिवाली मनाएंगे।

    मौनी रॉय- सूरज नांबियार

    टीवी की नागिन मौनी रॉय ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। एक्ट्रेस ने केरल के बिजनेसमैन सूरज नांबियार संग गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थी। हाल ही में दोनों ने अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया था। अब पहली दिवाली मनाएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by mon (@imouniroy)

    करिश्मा तन्ना- वरुण बंगेरा

    इस साल फरवरी में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर वरुण संग अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। फैंस अब शादी के बाद उनकी पहली दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो का इंतजार कर रहे हैं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Karishma Tanna Bangera (@karishmaktanna)

    यह भी पढ़ें: Diwali 2022: कटरीना-विक्की और रणबीर-आलिया समेत इन सेलेब्स की होगी शादी के बाद पहली दिवाली, यादगार बनेगा हर पल