Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Teaser: शाह रुख खान के बर्थडे पर रिलीज होगा 'पठान' का टीजर? खुशी से झूम उठे फैंस

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 03:59 PM (IST)

    Pathaan Teaser Release शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड स्टार्ट हो गया है। फैंस ने फिल्म से जुड़े कई सारे पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म का टीजर शाह रुख के बर्थडे पर रिलीज होने वाला है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Starrer Pathaan Teaser Release

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस साल 25 जून को फिल्म से एसआरके का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। तभी से किंग खान के फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब पठान को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार फिल्म का टीजर शाह रुख खान के बर्थडे यानी 2 नवंबर को रिलीज हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2018 में नजर आए थे, जब उनकी फिल्म जीरो रिलीज हुई थी। अब चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाह रुख एक बार फिर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उनके फैंस एक्टर को स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस शाह रुख के 57वें जन्मदिन पर पठान के टीजर रिलीज की बात कर रहे हैं और इसके साथ ही ट्विटर पर पठान टीजर रिलीज ट्रेंड होने लगा है। शाह रुख खान का पुराना वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा, "शाह रुख खान पाठन के टीजर के साथ आ रहे हैं। काउंटडाउन पहले ही शुरू हो गया है, बस 13 दिन बचे हैं शाह रुख के जन्मदिन को।"

    एक अन्य यूजर ने कहा, "पठान का टीजर कंफर्म हो गया है, 2 नवंबर के दिन आएगा।"

    सोशल मीडिया पर फैंस भले ही जश्न मना रहे हो, लेकिन पठान के मेकर्स की तरफ से टीजर रिलीज को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है। फिल्म को यश राज फिल्म के बैनर तले बनाया जा रहा है और सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। पठान में शाह रुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।

    पहले भी आ चुकी है खबर

    इससे पहले भी फिल्म के टीजर रिलीज को लेकर खबरें सामने आई थीं। मिड डे की खबर के अनुसार, पठान का टीजर 23 अक्टूबर को रिलीज हो सकता है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज की प्रथा है कि वह अपनी आने वाली फिल्म का मिनी टीजर 23 अक्टूबर को जारी करता है।