Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma: बेटी की डिमांड सुन चकराया कॉमेडियन का सिर, कार्तिक आर्यन के बाद अब इसे फोन मिलाने की पकड़ी जिद

    Kapil Sharma On Daughter Anayra कपिल शर्मा की बेटी अनायरा महज 3 साल की हैं लेकिन इतनी कम उम्र में वह कितनी डिमांडिंग हैं इसके बारे में हाल ही में कॉमेडियन ने अपने शो में बताया। उन्होंने बताया कि कार्तिक के बाद अब उनकी बेटी को किससे बात करनी है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 24 Apr 2023 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    Kapil Sharma Revealed Her Daughter Anayra After Kartik Aaryan Anayara Demand to Video Call Peppa Pig/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma Daughter Anayra: कॉमेडी की दुनिया के किंग कपिल शर्मा अपने फैंस को खूब हंसाते हैं। वह टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' में अक्सर ऐसे-ऐसे किस्से शेयर करते हैं, जिन्हें सुनकर लोग अपना पेट पकड़ लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन अक्सर अपने शो में अपने परिवार को लेकर भी बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी अनायरा तीन साल की हैं, लेकिन उनकी डीमांड काफी बड़ी है।

    उन्होंने ये भी बताया कि कैसे कार्तिक आर्यन को टीवी पर डांस करते हुए देखकर उनकी बेटी ने उनसे बात करने की जिद पकड़ ली थी।

    कार्तिक आर्यन संग अनायरा ने वीडियो कॉल पर की थी बात

    हाल ही में कपिल शर्मा ने लेटेस्ट एपिसोड में अपनी तीन साल की बेटी अनायरा के बारे में बातचीत करते उनकी शरारतों के बारे में बताया। कॉमेडियन ने कहा, 'अभी मेरी बेटी महज 3 साल की है और उसे लगता है कि पूरी दुनिया टीवी के अंदर है और जो भी है सबकी एक-दूसरे से पहचान है'।

    एक्टर ने आगे कहा, 'एक दिन अनायरा ने कार्तिक आर्यन का डांस करते हुए वीडियो देखा और वो मेरे पास आकर बोली, 'पापा कार्तिक इज डांसिंग'। वह हमारे घर पर क्यों नहीं आते'। कपिल ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब मैंने ये बात कार्तिक आर्यन से कही, तो उन्होंने वीडियो कॉल किया और अनायरा से बात की।

    अब बेटी अनायरा ने इससे बात करने की पकड़ी जिद

    कपिल शर्मा ने आगे बताया कि कार्तिक आर्यन से बात करने के बाद अब पेपा पिग से बात करने की जिद पकड़ के बैठी है। कॉमेडियन ने आगे कहा कि जब अनायरा अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर से बात करने की जिद करने लगी, तो उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपनी दोस्त से कहकर प्रटें व्हाइस में बात की और उसकी बात करवाई, लेकिन अब उसकी ये नई डिमांड है कि वह वीडियो कॉल पर बात करना चाहती है।

    आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी साल 2018 में हुई थी, जिसके बाद साल 2019 में उन्होंने अपनी पहली संतान अनायरा का स्वागत किया।