Salman Khan ने कपिल शर्मा के शो में मचाया धमाल, पूजा हेगड़े संग किया बिल्ली बिल्ली पर डांस
Salman Khan Dance Video सलमान खान जल्द फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले है। एक्टर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Dance: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। 10 अप्रैल को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
वहीं अब सलमान खान अपनी फिल्म का प्रचार करने टीवी के फेमस शो कपिल शर्मा में जा पहुंचे। इस शो में सलमान खान के अलावा पूरी कास्ट नजर आई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्रा पर एक झलक शेयर की है।
सलमान खान ने गाया गाना शहनाज ने किया डांस
इस वीडियो की शुरुआत कपिल के गाने और शहनाज के डांस से होती है। वीडियो में कपिल सलमान खान का गाना जीने के है चार दिन गाते है और फिर सलमान खान भी माइक लेकर गाना गाते नजर आते है। इसके बाद एक-एक कर सलमान कई गाने गाते हैं और पूरी कास्ट झूमने लगती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है- भाईजान मूड में हैं @beingsalmankhan ।
सलमान खान ने पूजा संग किया डांस
सलमान खान ना सिर्फ गाना गाया बल्कि बिल्ली बिल्ली गाने पर अपनी को-स्टार पूजा हेगड़े संग धमाल चौकड़ी भी की। सोशल मीडिया पर दोनों के साथ का वीडियो भी सामने आया है जिसमे दोनों बिल्ली-बिल्ली गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें, बीते दिनों सलमान ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा था, अभी-अभी द कपिल शर्मा शो खत्म किया है।
21 अप्रैल को होगी रिलीज
ये फिल्म इसी महीने 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज होगी। सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, जगपति बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती, बॉक्सर विजेन्द्र सिंह भूमिका चावला समेत अन्य नामी हस्ती नजर आएगी। इस मूवी के एक गाने में राम चरण भी देखने को मिलेंगे। शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।