Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma शो की डूबती नैया को पार लगाने के लिए लौट सकता है ये कॉमेडियन, नाम सुनते ही चेहरे पर आएगी खुशी

    The Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो का ये सीजन दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन नहीं कर रहा है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन की डूबती नैया को पार लगाने के लिए जल्द ही ये बड़ा कॉमेडियन शो में वापसी कर सकता है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 12 Apr 2023 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    Krushna Abhishek Returns to the Kapil Sharma Show as Sunil Grover Denies in Interview Report/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma: कपिल शर्मा का शो टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में से एक रहा है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'द कपिल शर्मा' शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार हो, या फिर सपना का, हर किरदार ने लोगों का खूब दिल जीता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कपिल का ये चौथा सीजन कुछ खास लोगों को इम्प्रेस नहीं कर रहा है। सुनील ग्रोवर और अली असगर के बाद कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर भी इस शो को अलविदा कह चुके हैं।

    बड़े-बड़े कॉमेडियन के शो छोड़ने के बाद ऑडियंस का भी शो में इंटरेस्ट कम हो गया है, लेकिन अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उससे आपके चेहरे खिल उठेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा के शो की डूबती नैया को पार लगाने के लिए फेमस कॉमेडियन लौट सकता है।

    फिर खुल सकता है कपिल के शो में ब्यूटी पार्लर

    आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की शो में एंट्री हुई थी, जिन्होंने सपना बनकर सितारों को ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी खूब गुदगुदाया था। खुद कृष्णा ने ये बताया था कि 'कॉन्ट्रैक्ट इशू' की वजह से उन्होंने कपिल का शो छोड़ा था।

    हालांकि अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक बार फिर से कपिल शर्मा के साथ मिलकर गुदगुदा सकते हैं। पिंकविला में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दोनों पार्टीज के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है और दोनों ही एक बार फिर से साथ आना चाहते हैं।

    कृष्णा 'द कपिल शर्मा शो' के परिवार का एक अहम हिस्सा हैं और उन्हें एक्टर-कॉमेडियन को शो में वापस बुलाने पर खुशी होगी। हालांकि, अब तक पेपर साइन नहीं हुए हैं। एक बार आपस में बातचीत के बाद निर्माता उनकी वापसी की घोषणा कर सकते हैं'।

    कृष्णा अभिषेक ने शो छोड़ने पर कही थी ये बात

    'द कपिल शर्मा शो' में छोड़ने के बाद जब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'कॉन्ट्रैक्ट इशू है। इसलिए मैनें नहीं किया था, इसके अलावा कोई भी बात नहीं है। मैं पूरी टीम से प्यार करता हूं और वह भी मुझसे प्यार करते हैं'।

    जब उनसे ये पूछा गया था कि क्या अगर भविष्य में कॉन्ट्रैक्ट इशू सॉल्व हो जाता है, उसके बाद क्या वह शो में दिख सकते हैं? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, 'हां, मैं कपिल भाई से और कपिल भाई मुझसे बहुत प्यार करते हैं'।

    आपको बता दें कि इससे पहले सुनील ग्रोवर से जब ये पूछा गया था कि क्या वह कपिल के साथ दोबारा काम करेंगे, तो उन्होंने कहा था कि, 'अभी वह भी बिजी हैं और मैं भी बिजी हूं'।