Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp 2: 'लॉक अप 2' की प्रीमियर डेट आई सामने, कंगना रनोट की जेल में जाएंगे ये कंटेस्टेंट्स

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 07:39 PM (IST)

    Lock Upp 2ओटीटी पर दिखाए गए फेमस रियलिटी शो लॉक अप जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ हाजिर होने वाला है। अब तक कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इसी के साथ ही इस शो की प्रीमियर डेट सामने आ गई है।

    Hero Image
    File Photo of Kangana Ranaut from Lock Upp

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वालीं एकता कपूर ने सीरियल के साथ-साथ कुछ बेहतरीन रियालिटी शो भी डिलीवर किए हैं। पिछले साल एकता कपूर रियालिटी शो 'लॉक अप' लेकर आईं, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया। पहले सीजन को मिले प्यार को देखते हुए एकता कपूर जल्द ही दूसरे सीजन के साथ भी हाजिर होने वाली हैं। 'लॉक अप 2' की प्रीमियर डेट सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार होंगे दो जेलर

    पहले सीजन को कंगना रनोट ने होस्ट किया था। वहीं, दूसरे सीज़न को भी वही होस्ट करेंगी। वही, सेकंड सीजन के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। जहां पहले सीजन में करण कुंद्रा जेलर के रूप में नजर आए थे। वहीं, इस बार दो जने देखे जा सकते हैं। दूसरे जेलर के रूप में रुबीना दिलैक नजर आ सकती हैं।

    कब होगा प्रीमियर?

    'लॉक अप' के पहले सीजन को ओटीटी पर प्रसारित किया गया था। इसे ऑल्ट बालाजी में भी दिखाया गया था। वहीं, दूसरे सीजन को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। 'लॉक अप' का दूसरा सीजन इसी साल अप्रैल में शुरू होगा। जल्दी ही शो के ट्रेलर दिखाए जाने शुरू हो जाएंगे।

    'लॉक अप' 2 के कंटेस्टेंट्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के सीजन के लिए उमर रियाज, सौंदर्या शर्मा और फेमस रैपर एमवीए बंटाई को अप्रोच किया गया है। इसके साथ ही शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को भी कंगना रनोट के शो के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन उनकी तरफ से शो ज्वाइन करने को लेकर आधिकारिक बयान नहीं है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चाहर चौधरी इस शो का हिस्सा हो सकती हैं।

    इन कंटेस्टेंट्स ने रिजेक्ट किया ऑफर

    'लॉक अप 2' का ऑफर पारस छाबड़ा और दिव्या अग्रवाल को भी दिया गया था। लेकिन किसी कारण इन्होंने शो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया।