Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: यह आउटसाइडर जीतेगा बिग बॉस शो! विनर के नाम पर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने दी बड़ी हिंट

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 रियलिटी शो में विनर के नाम को लेकर 2-3 लोगों में सोशल मीडिया पर कड़ी टक्कर है। उधर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने विनर के नाम पर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 22 Jan 2023 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Kamya Punjabi, MC Stan, Priyanka Choudhary and Shiv Thakare

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस रियलिटी शो इन दिनों अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो को खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के साथ ही फैंस में भी यह जानने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है कि बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस को कई बार फिक्स शो बताया गया है। मेकर्स पर यह आरोप लगे हैं कि शो का विनर पहले से ही तय होता है। उधर सोशल मीडिया पर प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhry) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के फाइनल एपिसोड जीतने को लेकर कांटे की टक्कर है। फैंस का अनुमान है कि इन दोनों में से ही कोई एक विनर होगा।

    काम्या पंजाबी ने दी बड़ी हिंट

    बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा यह तो फिनाले में ही पता लगेगा। मगर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने विनर के नाम पर दर्शकों को बड़ी हिंट दे दी है।

    उन्होंने एक ट्वीट के जरिए एमसी स्टैन को हैशटैग में लेते हुए कहा कि इस बार किसी बाहरी व्यक्ति को जीतना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने बातों ही बातों में विनर कौन हो सकता है इसका भी खुलासा किया।

    एक अन्य ट्वीट में काम्या पंजाबी ने कहा, 'जब मैंने आउटसाइडर की बात की बताओ किसको समझ में आया। यह भी कहना चाहती हूं कि प्रियंका इस सीजन को जीतेगी! हां वह स्ट्रांग है और यह जब भी करती है लेकिन पिछले कुछ समय से वह शालीन-टीना के टॉपिक पर आ गई है। मेरा यकीन करो उसे इसकी जरूरत नहीं है! लेकिन हां वह जीतेगी।'

    सलमान ने लगाई टीना दत्ता को फटकार

    वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने टीना दत्ता की जमकर क्लास ली। उन्होंने शालीन भनोट पर कुछ अश्लील आरोप लगाए थे, जिसे आड़े हाथ लेते हुए सलमान खान ने टीना दत्ता को खरी-खोटी सुनाई। खुद पर लगे आरोपों से बौखलाई टीना ने भी बिग बॉस के घर से बाहर जाने की बात कह दी है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Top 5 Contestants: प्रियंका-शिव को पछाड़ ये कंटेस्टेंट बना नंबर वन, नाम सुन परैं तले खिसकेगी जमीन

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 से एकता कपूर को मिली अपनी नई फिल्म की हीरोइन! इस कंटेस्टेंट को ऑफर किया बड़ा रोल