Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamya Punjabi ने तान्या मित्तल को हिट करने पर Ashnoor Kaur की लगाई क्लास, कहा-'जानबूझकर किया...'

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    बिग बॉस 19 का फिनाले नजदीक आने के साथ ही घर में ड्रामा बढ़ गया है। गौरव खन्ना ने 'टिकट टू फिनाले' टास्क जीतकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, एक टास्क के दौरान अशनूर कौर ने तान्या मित्तल को लकड़ी के तख्ते से मारा, जिससे विवाद खड़ा हो गया। पूर्व प्रतियोगी काम्या पंजाबी ने अशनूर के इस व्यवहार की निंदा की, और फैंस उन्हें घर से निकालने की मांग कर रहे हैं। 

    Hero Image

    घर से बेघर होंगी अशनूर कौर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 (Bigg Bss 19) का फिनाले जैसे-जैस नजदीक आ रहा है घर का ड्रामा और भी बढ़ता ही जा रहा है। कल रात के एपिसोड में, हमने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान घरवालों को आपस में भिड़ते देखा। गौरव खन्ना(Gaurav Khanna) ने टास्क जीतकर सीधे फाइनल वीक में एंट्री कर ली। लेकिन इस बीच कुछ अन्य कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए बदतमीजी पर उतर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशनूर पर भड़कीं काम्या

    अशनूर कौर और तान्या मित्तल की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद से लोगों ने अशनूर को घर से निकालने की मांग कर डाली। वायरल वीडियो में अशनूर टास्क में हारने के बाद लकड़ी के तख्ते से तान्या को हिट करते हुए दिखाई दे रही हैं।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    अब, बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी काम्या पंजाबी ने भी अशनूर कौर पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि अगर अशनूर ने जानबूझकर ऐसा किया था, तो यह बेहद गलत था।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: फाइनली मालती चाहर ने Farrhana Bhatt से लिया बदला, शो की हिस्ट्री में अब तक का सबसे घटिया गेम

    वीकेंड का वॉर में होगा फैसला

    काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 19 के कल रात के एपिसोड के बारे में अपने विचार रखते हुए एक्स पर लिखा- “हे भगवान अशनूर अगर वह जानबूझकर किया गया था तो यह बहुत गलत था। पूरे सीजन में अच्छा खेला अपनी क्लास अपनी गरिमा इतनी अच्छी तरह से बनाए रखी कि अब अंत में आकर इसकी बिल्कुल जरूरत नहीं थी। चलो सही गलत सच झूठ यह सब तो वीकेंड पर क्लियर हो ही जाएगा। #बिगबॉस19 काम्या ने घरवालों द्वारा इतने अच्छे टास्क को इतनी जल्दी खत्म करने पर भी निराशा व्यक्त की। उन्होंने इसे 'एक अद्भुत सेटअप की बर्बादी' कहा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'एविक्ट करो...' इस कंटेस्टेंट की हरकत से भन्ना गए फैंस, फिनाले से पहले एलिमिनेशन की उठी मांग