Jhalak Dikhhla Jaa 10: तब्बू ने अचानक ही रखा मनीष पॉल के गले पर चाकू, माधुरी और नोरा के डर के मारे छूटे पसीने
Jhalak Dikhhla Jaa 10 झलक दिखला जा में इस हफ्ते खूब मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा। इस हफ्ते शो में दृश्यम 2 एक्टर अजय देवगन और तब्बू खास मेहमान बनकर आ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा सीजन 10 में बीतते समय के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पिटिशन और भी टफ होता जा रहा है। बीते हफ्ते जहां शो में 'अदला-बदली' करते हुए स्टार्स के कोरियोग्राफर बदल दिए गए, तो वहीं इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट को 90 के दशक के गानों पर अपने जबरदस्त स्टेप्स दिखाने होंगे। इस हफ्ते डांस रियलिटी शो के मंच पर अजय देवगन और तब्बू अपनी आगामी फिल्म 'दृश्यम' 2 के प्रमोशन के लिए। इस मंच पर आने के बाद तब्बू ने शो के होस्ट मनीष पॉल के गले पर चाकू रख दिया। तब्बू के इस रूप को देखकर हर कोई हैरान रह गया ।
तब्बू ने मनीष पॉल के गले पर रखा चाकू
कलर्स टीवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झलक दिखला जा एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में बहु-प्रतिभाशाली एक्ट्रेस तब्बू की मेथड एक्टिंग देखने को मिल रही है। इस वीडियो में तब्बू शो के होस्ट मनीष पॉल के गले पर अचानक ही पीछे से आकर चाकू रख देती हैं और अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' के मंजुलिका के डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान तब्बू के इस रूप को देखकर एक्टर मनीष पॉल के ही नहीं, बल्कि शो की जज माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही के भी होश उड़ गए। इसके अलावा भी शो के आगामी एपिसोड्स के कई प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें तब्बू और अजय देवगन की जबरदस्त मस्ती देखने को मिल रही है।
शो से एलिमिनेट हो चुके हैं ये सितारे
हर हफ्ते के साथ शो में जजेज का कंटेस्टेंट को दी जाने वाली चुनौतियां और भी कठिन होती जा रही हैं। हर हफ्ते कंटेस्टेंट को जजेज की तरफ से एक थीम चैलेंज दिया जाता है। इस हफ्ते तब्बू और अजय देवगन के लिए कंटेस्टेंट 90 के दशक के गानों पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इस शो से अब तक अमृता खानविलकर, पारस कलनावत, अली असगर, शेफ जोरावर, शिल्पा शिंदे, अदा मलिक और दुती चंद जैसे स्टार्स बाहर हो चुके हैं। इस शो में हर हफ्ते कंटेस्टेंट गोल्डन चेयर पर बैठने के लिए और अगले हफ्ते एलिमिनेशन से खुद को बचाने के लिए लड़ते हैं।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है दृश्यम 2
दृश्यम 2 के ट्रेलर में विजय सलगांवकर के कन्फेक्शन के बाद लोगों के दिलों में इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को देखने की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। तब्बू और अजय देवगन के अलावा इशिता दत्ता, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।