Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस रियलिटी शो से दो कंटेस्टेंट का एक साथ पत्ता साफ, हुआ डबल एविक्शन

    Jhalak Dikhhla Jaa 10 कलर्स के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा से हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट अलविदा कहता है। लेकिन बीता हफ्ता सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के लिए काफी भारी रहा क्योंकि बीते रविवार को एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    jhalak dikhhla jaa 10 paras kalnawat and this famous contestant eliminated from madhuri dixit Show. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Jhalak Dikhhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित और करण जौहर स्टारर कलर्स के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में सभी कंटेस्टेंट जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जजेज और बाहर से आए गेस्ट द्वारा हर हफ्ते दी जा रही कड़ी चुनौती को पार करने और साथ ही माधुरी, नोरा और करण जौहर से परफेक्ट स्कोर पाने के लिए स्टार्स काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि हर हफ्ते शो से किसी न किसी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट होकर शो से बाहर जाना पड़ता है, लेकिन बीते हफ्ते यानी कि रविवार को एक नहीं बल्कि दो-दो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट इस शो से एलिमिनेट होकर बाहर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते हफ्ते 'झलक दिखला जा' में हुआ डबल एविक्शन

    बीता हफ्ता रुबीना दिलैक से लेकर अमृता खानविलकर जैसे सभी सितारों के लिए बहुत ही मुश्किल रहा, क्योंकि शो में खास मेहमान बनकर आए कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक और सलमान ने सभी कंटेस्टेंट और उनके कोरियोग्राफर आपस में बदल दिए। ये अदला-बदली खास एपिसोड रहा, जिसमें एंकर मनीष पॉल की जगह अर्जुन बिजलानी नजर आए। कई कंटेस्टेंट की अदला-बदली जजेज को काफी भाई, तो कुछ सेलिब्रिटी अपने नए कोरियोग्राफर के साथ तालमेल बिठाने में बिलकुल नाकामयाब रहे हैं। शो के एंड में करण जौहर ने ये शॉकिंग खुलासा किया कि इस हफ्ते शो में एक नहीं, बल्कि डबल एविक्शन होगा। इस डबल एविक्शन में पारस कलनावत और अमृता खानविलकर शो एलिमिनेट हो गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अब तक शो से बाहर जा चुके हैं ये कंटेस्टेंट

    अमृता खानविलकर शो से एलिमिनेट होने के बाद काफी फूट-फूटकर रोईं और माधुरी दीक्षित से ये कहती हुई नजर आईं कि वह इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि वह शो से इतनी जल्दी एलिमिनेट हो गई हैं। आपको बता दें कि अमृता उन कंटेस्टेंट में शुमार हैं, जो हर हफ्ते जजेज से सबसे ज्यादा स्कोर पाती हैं। उनके एलिमिनेशन से उनके फैंस भी काफी हैरान हैं। अब तक इस शो से अली असगर, शेफ जोरावर, शिल्पा शिंदे, अदा मलिक और दुती चंद जैसे सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Nia Sharma Photos: निया के मराठी लुक ने फैंस के दिलों पर चलाई छुरियां, यूजर्स बोले- आपसे आंखें नहीं हट रहीं

    यह भी पढ़ें: Faisal Shaikh Struggle: कभी रोड पर घूम-घूमकर कपड़े बेचकर गुजारा करते थे फैसल शेख, 50 रुपए के रिचार्ज से ऐसे बने स्टार