'अशोक सम्राट' में खत्म हो गया जस्टिन का किरदार
टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में जस्टिन का किरदार खत्म हो गया है, जिसे एक्टर सुमित कौल निभा रहे थे। उन्होंने कहा क ...और पढ़ें

मुंबई। टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में जस्टिन का किरदार खत्म हो गया है, जिसे एक्टर सुमित कौल निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि शो में उनका अनुभव शानदार रहा जिसने उनकी जिंदगी बदल दी है।
शाहिद कपूर अब जज की कुर्सी छोड़ बनेंगे होस्ट!
सुमित शो में चंद्रगुप्त मौर्य और उनकी ग्रीक क्वीन हेलेना के बेटे जस्टिन का रोल कर रहे थे।
वो कहते हैं, 'सफर शानदार रहा। क्योंकि ये एक ऐतिहासिक शो है, इसलिए किरदारों को कभी न कभी मरना ही है और इसलिए बतौर जस्टिन मेरे किरदार का अंत भी करीब है।'
सुमित कहते हैं, 'जस्टिन एक जुनूनी व्यक्ति है और उसने मेरी जिंदगी में भी जुनून को वापस ला दिया है। और उसके अपनी मां के साथ रिश्तों ने असल जिंदगी में मेरी अपनी मां के साथ रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद की।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।