सूरज पंचोली के रोने पर भावुक हुए सुनील शेट्टी
एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा है कि बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने सूरज पंचोली को बतौर एक्टर खुदको तैयार करने में खासा प्रोत्साहित किया है। सलमान खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर बुधवार को ही लॉन्च हुआ। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस और सुनील
मुंबई। एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा है कि बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने सूरज पंचोली को बतौर एक्टर खुदको तैयार करने में खासा प्रोत्साहित किया है। सलमान खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर बुधवार को ही लॉन्च हुआ।
अगली ईद पर शाहरुख आ रहे हैं रईस बनकर, रिलीज हुआ टीजर
इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी जहां आत्मविश्वास से लबरेज नजर आईं वहीं आदित्य पंचोली के बेटे और एक्टर सूरज पंचोली भावुक हो गए।
दोनों ही स्टार किड्स इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होगी।
सुनील ने कहा, 'सूरज ने पिछले कुछ महीनों में बहुत कुछ किया है। मुझे भी यह महसूस हुआ। सलमान उनके लिए एक चट्टान की तरह नजर आए हैं। यह स्वभाविक भी है कि इस मौके पर सूरज इमोशनल हो जाएं। यह बाहर आना भी जरूरी था। लोगों को पता लगना चाहिए कि उनका यह भी एक पक्ष है।'
उन्होंने बताया, 'यह बहुत ही खूबसूरत पल है। दोनों को स्क्रीन पर देखना खुशी देने वाला है। मैं बहुत खुश हूं कि आथिया की एक्टिंग के साथ ही उनकी फैशन साइड को भी लोग पसंद कर रहे हैं। आथिया ने बढ़िया काम किया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।