Indian Idol 15: ‘बताओ कौन जीतेगा…’ Nana Patekar ने कंटेस्टेंट की न्यूमरोलॉजी पर उठाया सवाल
इंडियन आइडल का नाम सफल और पॉपुलर सिंगिंग शो की लिस्ट में शामिल है। इस शो से दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें वह एक प्रतियोगी से न्यूमरोलॉजी से जुड़ा सवाल पूछते हैं और उसे इन सब पर विश्वास न करने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने प्रतियोगी मायसमी बसु से क्या बातचीत की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेलकम फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) के हिट डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग मूवी वनवास के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस सिलसिले में वह इंडियन आइडल 15 में बतौर मेहमान पहुंचे। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया। इसमें दिग्गज अभिनेता को शो की प्रतियोगी के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, वह एक बात पर नाराज भी हो गए हैं।
इंडियन आइडल 15 को विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल, बादशाह जज कर रहे हैं। वहीं, इस सीजन को होस्ट आदित्य नारायण कर रहे हैं। साल 2004 से यह शो चर्चा में रहा है। इस शो के जज सोनू निगम, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ जैसे जाने-माने चेहरे रह चुके हैं। इंडियन आइडल का लेटेस्ट सीजन भी अलग-अलग वजह से सुर्खियों में बना रहता है।
दिग्गज अभिनेता ने प्रतियोगी से पूछा सवाल
सोनी टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया। इसमें नाना पाटेकर प्रतियोगी मायसमी बसु से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मायसमी से न्यूमरोलॉजी पर विश्वास करने से जुड़ा सवाल किया। फिर जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंडियन आइडल शो के जज भी दिग्गज अभिनेता की बातों को सुनकर थोड़े हैरान नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'तुम्हें कभी सुना नहीं बेटा...' बेबाक नाना ने इस बार Badshah के रैप का उड़ाया मजाक, सिंगर की बोलती हुई बंद
नाना पाटेकर ने न्यूमरोलॉजी को बताया बकवास
नाना पाटेकर ने मायसमी बसु से कहा, क्या तुम न्यूमरोलॉजी में विश्वास करती हो। इसका जवाब देते हुए प्रतियोगी ने सिर हिलाया तो उन्होंने पूछा, बताओ इस सीजन को कौन जीतेगा? इस सवाल को सुनने के बाद मायसमी के चेहरे पर हैरानी का भाव देखने को मिला और वह इसका कोई जवाब नहीं दे सकी।
इसके बाद दिग्गज अभिनेता ने एक दूसरा सवाल करते हुए कहा, अच्छा बताओ मेरी उम्र कितनी है। इस बात को सुनने के बाद प्रतियोगी होस्ट आदित्य नारायण की ओर देखने लगी। फिर नाना पाटेकर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि देख, तेरी न्यूमरोलॉजी है वो बकवास है। तू बिना किसी झिझक के गाना गा दें, यही सच है। बाकी सब बातों को छोड़ दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।