Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vanvaas Teaser: 20 दिसंबर को खत्म होगा Nana Patekar का 'वनवास', बनारस की गलियों में बेटे को ढूंढते हुए तोड़ा दम?

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 01:10 PM (IST)

    गदर 2 में सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे का किरदार अदा करने के बाद अब उत्कर्ष शर्मा जल्द ही बिग स्क्रीन पर नाना पाटेकर के लाडले की भूमिका में दिखाई दे ...और पढ़ें

    'वनवास' का टीजर हुआ रिलीज/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गदर 2 (Gadar 2) अपने जैसी सफल फिल्में देने वाले निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा जल्द ही बिल्कुल नई और फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी अगली फिल्म 'वनवास' का एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें नाना पाटेकर के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने हाथ में शराब की बोतल ली हुई है और नाना पाटेकर उनका बैग संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का टाइटल 'वनवास' क्यों है, ये जानने की उत्सुकता ऑडियंस में पहले से ही थी। अब इस बीच 'वनवास' का 1 मिनट 29 सेकंड का एक धमाकेदार टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस टीजर में नाना पाटेकर की हालत देखने के बाद निश्चित रूप से आपकी आंखों से आंसू की धारा बह जाएगी।

    'वनवास' का टीजर देख भर आएगा दिल

    नाना पाटेकर जिस तरह से किरदार में खुद को डुबो देते हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है। उनका हर किरदार यादगार बन जाता है। ऐसा ही एक किरदार वो निभाने जा रहे हैं अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'वनवास' में, जिसका टीजर हाल ही में सामने आया है।

    यह भी पढ़ें: Vanvaas New Poster: शराब की बोतल लिए 'वनवास' के लिए निकले उत्कर्ष शर्मा, नए पोस्टर में रिलीज डेट का हुआ खुलासा

    'वनवास' के टीजर को निर्माता ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर की शुरुआत होती है सनी देओल की फिल्म 'गदर' और 'गदर-2' के कुछ सीन्स के साथ, जिसके बाद धर्मेंद्र की फिल्म 'अपने' के भी खूबसूरत पल फिल्म में दिखाए गए हैं। इसके बाद सामने आता है फिल्म 'वनवास' का टीजर, जिसकी शुरुआत होती है झंडे और बनारस की गलियों के साथ, जहां फेस्टिवल का माहौल है।

    Anil Sharma: Instagram 

    इसके बाद टीजर में नाना पाटेकर की एंट्री होती है, जो कहते हैं 'पिता ही धर्म, पिता ही स्वर्ग...अपने बेटे शोमू को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे नाना पाटेकर की फोटो पर हार चढ़ा हुआ दिखाई देता है। एक सीन में वह अपने बेटे से बात कर रहे हैं, अब वह फ्लैश बैक सीन है या फिर कहानी का कुछ और एंगल है, इसका खुलासा तो फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा।

    कलयुग की रामायण को दर्शाती है फिल्म

    इस छोटे से और पावरफुल टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा, "कुछ कहानियां ले जाती है हमें अपनों के करीब, इस फेस्टिव सीजन अपनी सांसों को थाम लें, क्योंकि आप इमोशंस की रोलर-कोस्टर राइड पर जाने वाले हैं।

    आपको बता दें कि इस फिल्म में कलयुग की 'रामायण' दिखाई गई है, जहां एक पिता अपने बेटे को थप्पड़ मारता है और वह घर छोड़कर चला जाता है। उसे ढूंढने के लिए नाना पाटेकर का 'वनवास' शुरू होता है। ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: 2023 में धमाका करने के बाद एक बार फिर धमाल मचाएगी Gadar 2, फिल्म को दोबारा किया जा रहा रिलीज