Mumtaz ने शम्मी कपूर के शादी के प्रपोजल को किया था रिजेक्ट, अब कहा- तब मैं 17 साल की...
Mumtaz Shammi Kapoor News मुमताज ने शम्मी कपूर के साथ दो फिल्मों में काम किया है। वल्लाह क्या बात है और ब्रह्मचारी। मुमताज अपने जमाने की सुपरस्टार एक्ट्रेस थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ का पार करती थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mumtaz Shammi Kapoor News: सदाबहार एक्ट्रेस मुमताज इंडियन आइडल 13 में नजर आई है। इस अवसर पर उन्होंने खुलासा किया कि शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र के बारे में भी बात की है। मुमताज और शम्मी कपूर कई फिल्मों में काम कर चुके थे।
मुमताज ने दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के बारे में बात की है
अभिनेत्री मुमताज ने इंडियन आइडल 13 के मंच पर अपने और दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के बारे में बात की है। सन 1960 के दशक में शम्मी कपूर ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया था। सोनी टीवी ने एक नया प्रोमो जारी किया है। इसे शनिवार को रिलीज किया गया है। इसमें मुमताज इस वाकये के बारे में बताती नजर आ रही है। उन्होंने स्टेज पर धर्मेंद्र के साथ मस्ती भी की।
यह भी पढ़ें: सदाबहार गायक Vani Jairam अपने घर पर पाई गई मृत, हाल ही में पद्म भूषण से हुई थीं सम्मानित
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
'शम्मी कपूर ने स्ट्रेटफारवर्ड कहा था, मुझे आपसे शादी करनी है।'
मुमताज को 'जय-जय शिव शंकर' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह उनकी सुपरहिट फिल्म आप की कसम का गाना था जो कि 1974 में आया था। इसे राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया था। उन्होंने ब्रह्मचारी के गाने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' पर भी ठुमके लगाए हैं। इस गाने में मुमताज और शम्मी कपूर ने डांस किया था। जब आदित्य नारायण ने उनसे पूछा, 'मुमताज जी और शम्मी जी की जोड़ी बहुत ही शानदार थी।' इस पर मुमताज ने कहा, 'उन्होंने स्ट्रेटफारवर्ड कहा था। मुझे आपसे शादी करनी है। मैं 17 साल की थी। मुझे शादी नहीं करनी थी, इसलिए शादी नहीं की लेकिन मुझे उनकी याद आती है।'
यह भी पढ़ें: 'कोई शहरी बाबू' पर मुमताज ने 50 साल बाद Indian Idol 13 के मंच पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
धर्मेंद्र ने भी मुमताज की सराहना की
मुमताज वीडियो में आगे कहती नजर आ रही है, 'आप पूछते थे मुमताज किससे शादी करेंगी मैं बोलती थी ईरान के शाह के बेटे से।' दिलीप कुमार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'दिलीप साहब को जाकर मारने का मेरा पहला सीन था उनके साथ।' वहीं, धर्मेंद्र के बारे में बताते हुए मुमताज कहती हैं, 'मुझे धरम जी बहुत अच्छे लगते हैं।' उन्होंने धर्मेंद्र को गले भी लगाया और उन्हें किस भी किया। धर्मेंद्र ने इस पर मुमताज की सराहना करते हुए कहा, 'मुमताज को देखकर फीलिंग आ जाती है।' इस बात को सुनकर मुमताज शर्माती नजर आई। मुमताज और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें काजल, राम और श्याम, चंदन, मेरे हमदम मेरे दोस्त, आदमी और इंसान जैसी फिल्में शामिल हैं।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)