Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई शहरी बाबू' पर मुमताज ने 50 साल बाद Indian Idol 13 के मंच पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

    Mumtaz Indian Idol 13 मुमताज इंडियन आईडल 13 के मंच पर नजर आई है। सोनी टीवी ने एक नया प्रोमो जारी किया है। इसमें मुमताज को कोई शहरी बाबू के गाने पर जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है। यह 1973 में आई फिल्म लोफर का गाना है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 04 Feb 2023 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    Mumtaz Indian Idol 13: मुमताज फिल्म एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mumtaz Indian Idol 13: सदाबहार एक्ट्रेस मुमताज को जल्द इंडियन आईडल 13 एपिसोड में देखा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने 'कोई शहरी बाबू' गाने पर परफॉर्म किया है। खास बात यह है कि 50 साल बाद वह इस गाने पर परफॉर्म कर रही है। वह शो में धर्मेंद्र के साथ नजर आने वाली है। मुमताज 1970 का चरम एक बार फिर स्टेज पर वापस लेकर आने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुमताज को 50 वर्षों बाद भी गाने के डांस स्टेप्स याद है

    खास बात यह है कि मुमताज को 50 वर्षों बाद भी इस गाने के डांस स्टेप्स याद है और वह स्टेज पर वैसे ही थिरकती नजर आई। मुमताज ने इस अवसर पर ऑल ब्लैक आउटफिट पहन रखा था। वहीं, वह गोल्डन बैंगल्स भी पहने नजर आई। मुमताज ने स्टेज पर इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के साथ डांस किया है। उनके वीडियो पर अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। लोगों ने शानदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

    यह भी पढ़ें: Siddharth Malhotra और कियारा आडवाणी की शादी की खबरों के बीच कंगना रनोट ने की जोड़े की सराहना, कहा- जेनुइन लव...

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    फिल्म लोफर में मुमताज के अलावा धर्मेंद्र की अहम भूमिका थी

    लोफर में उनके अलावा धर्मेंद्र की अहम भूमिका थी। वह भी शो में नजर आए हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इसमें ब्रह्मचारी, राम और श्याम, आदमी और इंसान, खिलौना रोटी जैसी फिल्में शामिल हैं। मुमताज इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस से जुड़ी हुई है। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह वापसी करना चाहती हैं। इस पर उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में कहा है, 'बॉलीवुड, मुझे पता नहीं। मुझे पता नहीं कि वे मुझे क्या देंगे। कुछ अच्छा आएगा तो मैं जरूर करूंगी।' 

    यह भी पढ़ें: K Viswanath Funeral: के विश्वनाथ पंचतत्व में विलीन, एसएस राजामौली, एमएम कीरावनी, पवन कल्याण ने दी श्रद्धांजलि

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    सोनी टीवी को मुमताज को मनाने के लिए 2 वर्ष लगे

    इंडियन आइडल के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उन्होंने मुझे कई बार अप्रोच किया लेकिन मैंने उन्हें ना कर दिया था। उन्होंने मुझे इस बात की जानकारी दी कि मेरे फैंस मुझे देखने के लिए तड़प रहे हैं क्योंकि बहुत लंबा समय हो गया है, तब मुझे लगा कि मुझे मेरे फैंस के लिए कुछ करना चाहिए। धर्मेंद्र जी और मैं साथ आ रही हूं। सब अच्छा होगा। सोनी टीवी को मुझे मनाने के लिए 2 वर्ष लगे और मैं यह सिर्फ मेरे फ्रेंड के लिए कर रही हूं। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि इतना लंबे समय तक काम नहीं करने के बावजूद लोग मुझे याद रखे हैं और मुझे प्यार दे रहे हैं। मैं भी अपने फैंस के साथ ऐसा ही करना चाहती हूं।'