बानी की ख़्वाहिशों से बिग बॉस के घर में मचेगा घमासान!
मनु और मनवीर सबको बताते हैं कि एलेना और जेसन सिर्फ बानी के कारण इतने नख़रे दिखा रहे हैं, क्योंकि बानी को अपनी डिमांड्स पूरी करवानी हैं।
मुंबई। बिग बॉस के घर में एक बार फिर से ब्रेकफास्ट पर लड़ाई शुरू हो गयी है। ख़बर है कि आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि हाउसमेट्स और चैलेंजर्स के बीच लड़ाई शुरू होती है।
चैलेंजर्स को लगता है कि उनके साथ हाउसमेट्स अच्छा बिहेव नहीं कर रहे हैं। चैलेंजर्स कहते हैं कि जब तक उन्हें ब्रेकफास्ट नहीं मिलेगा, वे साइकिल नहीं चलाएंगे। लोपा आकर उन लोगों को कहती है कि वो लोग साइकल चलाएं। वह सभी के लिए ब्रेकफास्ट बनाने जा रही हैं, तो एलेना लोप को कहती है कि वह दिखाए कि वह क्या बनाने जा रही हैं। लोपा जाकर यह बात बाक़ी के घरवालों को बताती है कि चैलेंजर्स इस तरह की बात कहकर लोगों को इरीटेट कर रहे हैं। तब मनु और मनवीर सबको बताते हैं कि एलेना और जेसन सिर्फ बानी के कारण इतने नख़रे दिखा रहे हैं, क्योंकि बानी को अपनी डिमांड्स पूरी करवानी हैं।
सलमान ख़ान के घर के सामने लोग करते थे गंदी हरकत, और फिर...
इसी बीच प्रियंका से सभी घरवाले सवाल करते हैं कि प्रियंका आखिरकार क्यों अलग से खाना बना रही हैं। तो प्रियंका जवाब में बानी का नाम बोल देती हैं और एक बार फिर से बानी को लेकर हंगामा शुरू हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।