मांग में सिंदूर लगाए Hina Khan ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, यूजर बोले- गुपचुप रचाई ली शादी
हिना खान ( Hina Khan) अपने काम के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह काफी समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। दोनों की कई बार श ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
पिछले काफी समय से अभिनेत्री ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। वक्त-वक्त पर ये कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग अपने प्यार का इजहार भी करता नजर आ ही जाता है। इस कपल की शादी को लेकर भी कई बार सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि हिना खान ने शादी कर ही ली है और किसी को इसकी कानों-कान खबर नहीं हुआ। ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस और हिना की लेटेस्ट वीडियो बोल रही है।
यह भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम Hina Khan को हुई गंभीर बीमारी, बढ़ी फैंस की चिंता दिया ये सुझाव
क्या हिना खान की हो गई शादी
हिना खान ने 11 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैंस को ईद मुबारक बोल रही हैं। हालांकि इस वीडियो में जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वो था हिना की मांग में सिंदूर। हिना खान ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद उनकी शादी की चर्चा तेजी से हो गई है।
View this post on Instagram
यूजर बोले- कर ली शादी
वीडियो बनाते हुए हिना बोल रही है कि 'आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारक, मेरी आवाज के लिए सॉरी...मेरी तबियत थोड़ी-सी खराब है, लेकिन मैं आप सभी को ईद की शुभकामनाएं देना चाहती हूं और हां मेरी शादी नहीं हुई है।
ये मेरे शूट का गेटअप है। इसीलिए मैंने अपने आप को छिपाया हुआ है। एक यूजर ने लिखा- आपने शादी कब की। दूसरे ने लिखा- आखिरकार कर ही ली गुपचुप शादी। इसके अलावा कई यूजर ने उन्हें धर्म को लेकर ट्रोल भी किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।